Question :

किसने आगरा को सर्वप्रथम आगरा कहा?


A) टॉलमी
B) अरस्तू
C) नेपोलियन
D) सिकन्दर

Answer : A

Description :


टॉलमी पहला ज्ञात व्यक्ति था जिसने आगरा को आगरा नाम से सम्बोधित किया पहले यह नगर ऑयग्रह नाम से जाना जाता था। महाभारत के समय में आगरा को अग्रबाण या अग्रवन के नाम से भी जाना जाता था। इस शहर का संबंध महर्षि अंगिरा से है।


Related Questions - 1


टिहरी जल विद्युत परियोजना किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है?


A) दिल्ली व उत्तराखण्ड
B) उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड
C) उत्तराखण्ड व हरियाणा
D) उत्तर प्रदेश व झारखण्ड

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले की साक्षरता दर सबसे कम है?


A) श्रावस्ती
B) बलरामपुर
C) गोंडा
D) महाराजगंज

View Answer

Related Questions - 3


बाराबंकी किस खेती के लिए प्रसिद्ध हैं?


A) अफीम
B) केसर
C) आम
D) लीची

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में सर्वाधिक मक्का उत्पादित करने वाला जिला कौन सा है?


A) फिरोजाबाद
B) बहराइच
C) बुलंदशहर
D) श्रावस्ती

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट को चयन करें-

 

सूची-। सूची-।।
 A चित्रकूट  I. यमुना
 B जौनपुर  II. गोमती
 C मथुरा  III. सरयू
 D अयोध्या  IV. मंदाकिनी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, I, III
C) IV, I, II, III
D) III, II, I, IV

View Answer