Question :

निम्नलिखित में से कौन सा नवपाषाणिक स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित है?


A) चिरांद
B) कोल्डिहवा
C) बुर्जहोम
D) पिकलीहल

Answer : B

Description :


प्रश्नगत विकल्पों में केवल कोल्डिहवा ही एक मात्र ऐसा नवपाषाणिक स्थल है जो उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में स्थित है। जबकि चिरांद बिहार में, बुर्जहोम कश्मीर में तथा पिकलीहल कर्नाटक में स्थित है। ज्ञातव्य है कि कोल्डिहवा से चावल का प्राचीनतम साक्ष्य (लगभग 6000 ई. पू.), चिरांद से हड्डी के उपकरण, बुर्जहोम से गर्तावास तथा पिकलीहल से शंख के ढेर और निवास स्थल प्राप्त हुए।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश की अधिकांश नदियों का प्रवाह किस दिशा से किस दिशा की ओर है?


A) पूर्वी से पश्चिम
B) उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व
C) उत्तर से दक्षिण
D) दक्षिण से उत्तर

View Answer

Related Questions - 2


भारत की सबसे बड़ी वाह नदी है?


A) महानदी
B) गोदावरी
C) गंगा
D) नर्मदा

View Answer

Related Questions - 3


‘नालेज पार्क’ की स्थापना कहाँ की जा रही है?


A) नोएडा में
B) ग्रेटर नोएडा में
C) लखनऊ में
D) वाराणसी में

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : मण्डी परिषद् द्वारा कृषक हेल्पलाइन नामक एक योजना चलायी जा रही है।

 

कारण (R) : कृषि उपज भण्डारण हेतु बखारी वितरण योजना चलायी जा रही है।

 

नीजे दिये कूट की सहायता से उत्तर दीजिए


A) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश की चित्रकला लखनऊ शैली के प्रणेता कौन थे?


A) असित हल्दार
B) महेन्द्र नाथ
C) हरिहर लाल
D) ललित मोहन सेन

View Answer