Question :

निम्नलिखित में से कौन सा नवपाषाणिक स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित है?


A) चिरांद
B) कोल्डिहवा
C) बुर्जहोम
D) पिकलीहल

Answer : B

Description :


प्रश्नगत विकल्पों में केवल कोल्डिहवा ही एक मात्र ऐसा नवपाषाणिक स्थल है जो उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में स्थित है। जबकि चिरांद बिहार में, बुर्जहोम कश्मीर में तथा पिकलीहल कर्नाटक में स्थित है। ज्ञातव्य है कि कोल्डिहवा से चावल का प्राचीनतम साक्ष्य (लगभग 6000 ई. पू.), चिरांद से हड्डी के उपकरण, बुर्जहोम से गर्तावास तथा पिकलीहल से शंख के ढेर और निवास स्थल प्राप्त हुए।


Related Questions - 1


2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में अनुसूचित जनजातियों (SC) का लिंगानुपात कितना है?


A) 904
B) 912
C) 907
D) 898

View Answer

Related Questions - 2


भारतेन्दु नाटक अकादमी कहाँ अवस्थित है?


A) वाराणसी
B) आगरा
C) मथुरा
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 3


अखिल भारतीय व्यास महोत्सव का आयोजन किस संस्था द्वारा किया जाता है?


A) सिंधी अकादमी
B) भाषा प्रशिक्षण केन्द्र
C) संस्कृत संस्थान
D) हिंदी संस्थान

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मात्रा में कौन सी मिट्टी पायी जाती है?


A) काली मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) दोमट मिट्टी
D) लवणीय मिट्टी

View Answer

Related Questions - 5


लक्ष्मीपति सिंहानिया ह्रदय रोग संस्थान कहाँ है?


A) लखनऊ
B) मेरठ
C) गाजियाबाद
D) कानपुर

View Answer