Question :

निम्नलिखित में से कौन सा नवपाषाणिक स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित है?


A) चिरांद
B) कोल्डिहवा
C) बुर्जहोम
D) पिकलीहल

Answer : B

Description :


प्रश्नगत विकल्पों में केवल कोल्डिहवा ही एक मात्र ऐसा नवपाषाणिक स्थल है जो उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में स्थित है। जबकि चिरांद बिहार में, बुर्जहोम कश्मीर में तथा पिकलीहल कर्नाटक में स्थित है। ज्ञातव्य है कि कोल्डिहवा से चावल का प्राचीनतम साक्ष्य (लगभग 6000 ई. पू.), चिरांद से हड्डी के उपकरण, बुर्जहोम से गर्तावास तथा पिकलीहल से शंख के ढेर और निवास स्थल प्राप्त हुए।


Related Questions - 1


कौन सी नहर प्रणाली उत्तर प्रदेश व बिहार की संयुक्त नहर प्रणाली है?


A) शारदा
B) गंडक
C) निचली गंगा
D) ऊपरी गंगा

View Answer

Related Questions - 2


कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय योजना के अंतर्गत किस कक्षा से किस कक्षा तक की बालिकाओं को शामिल किया जाता है?


A) 6-8
B) 5-8
C) 8-12
D) 10-12

View Answer

Related Questions - 3


सूती वस्त्र उद्योग की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में दीवनी के मामले में सबसे नीचे का न्यायालय किस का न्यायालय होता है।


A) तहसीलदार
B) मुंसिफ
C) जिलाधिकारी
D) जिला जज

View Answer

Related Questions - 5


सहारनपुर घराने के संस्थापक कौन थे?


A) मोहम्मद जमा
B) बंदे अली खाँ
C) बहराम खाँ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer