Question :

निम्नलिखित में से कौन सा नवपाषाणिक स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित है?


A) चिरांद
B) कोल्डिहवा
C) बुर्जहोम
D) पिकलीहल

Answer : B

Description :


प्रश्नगत विकल्पों में केवल कोल्डिहवा ही एक मात्र ऐसा नवपाषाणिक स्थल है जो उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में स्थित है। जबकि चिरांद बिहार में, बुर्जहोम कश्मीर में तथा पिकलीहल कर्नाटक में स्थित है। ज्ञातव्य है कि कोल्डिहवा से चावल का प्राचीनतम साक्ष्य (लगभग 6000 ई. पू.), चिरांद से हड्डी के उपकरण, बुर्जहोम से गर्तावास तथा पिकलीहल से शंख के ढेर और निवास स्थल प्राप्त हुए।


Related Questions - 1


केन्द्र सरकार के उत्तर प्रदेश में कितने एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज हैं?


A) 2
B) 6
C) 8
D) 12

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) टेराकोटा  I. चिनहट
 (B) लकड़ी के खिलौने  II. गोरखपुर
 (C) चीनी मिट्टी के बर्तन  III. फिरोजाबाद
 (D) काँच का समान  IV. वाराणसी

 

कूट: A B C D


A) II, IV, I, III
B) I, II, III, IV
C) IV, III, II, I
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश विधानसभा में किसने भित्ति चित्र चित्रित किया?


A) चमन सिंह
B) किरण दर
C) जगन्नाथ मुरलीधर
D) रणवीर सिंह

View Answer

Related Questions - 4


स्वतंत्रता के पश्चात् सर्वप्रथम किस जनपद में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की गई?


A) वाराणसी
B) आगरा
C) इलाहाबाद
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 5


भारत सरकार का राजकीय चिन्ह कहाँ से लिया गया है?


A) लखनऊ
B) सारनाथ
C) प्रयाग
D) मेरठ

View Answer