निम्नलिखित में से कौन सा नवपाषाणिक स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित है?
A) चिरांद
B) कोल्डिहवा
C) बुर्जहोम
D) पिकलीहल
Answer : B
Description :
प्रश्नगत विकल्पों में केवल कोल्डिहवा ही एक मात्र ऐसा नवपाषाणिक स्थल है जो उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में स्थित है। जबकि चिरांद बिहार में, बुर्जहोम कश्मीर में तथा पिकलीहल कर्नाटक में स्थित है। ज्ञातव्य है कि कोल्डिहवा से चावल का प्राचीनतम साक्ष्य (लगभग 6000 ई. पू.), चिरांद से हड्डी के उपकरण, बुर्जहोम से गर्तावास तथा पिकलीहल से शंख के ढेर और निवास स्थल प्राप्त हुए।
Related Questions - 1
किसने अवध की राजधानी फैजाबाद से लखनऊ स्थानांतरित कर दी?
A) सफदर जंग
B) सादत खाँ
C) आसफउद्दौला
D) शुजाउद्दौला
Related Questions - 2
किस सल्तनतकालीन सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से आगरा स्थानांतरित की?
A) मुहम्मद तुगलक
B) फिरोज तुगलक
C) सिकंदर लोदी
D) इब्राहिम लोदी
Related Questions - 3
सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी के समय कड़ा का सुबेदार कौन था?
A) अलाउद्दीन खिलजी
B) फिरोजशाह
C) गियासुद्दीन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के लिए कितने सदस्य राज्य की विधानसभा सदस्यों द्वारा चुने जाते हैं?
A) 35
B) 38
C) 39
D) 40
Related Questions - 5
1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कुल कितनी सीटें थी?
A) 248
B) 228
C) 250
D) 210