निम्नलिखित में से कौन सा नवपाषाणिक स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित है?
A) चिरांद
B) कोल्डिहवा
C) बुर्जहोम
D) पिकलीहल
Answer : B
Description :
प्रश्नगत विकल्पों में केवल कोल्डिहवा ही एक मात्र ऐसा नवपाषाणिक स्थल है जो उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में स्थित है। जबकि चिरांद बिहार में, बुर्जहोम कश्मीर में तथा पिकलीहल कर्नाटक में स्थित है। ज्ञातव्य है कि कोल्डिहवा से चावल का प्राचीनतम साक्ष्य (लगभग 6000 ई. पू.), चिरांद से हड्डी के उपकरण, बुर्जहोम से गर्तावास तथा पिकलीहल से शंख के ढेर और निवास स्थल प्राप्त हुए।
Related Questions - 1
2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में अनुसूचित जनजातियों (ST) का लिंगानुपात कितना है?
A) 925
B) 951
C) 865
D) 947
Related Questions - 2
कोयला भण्डार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?
A) 5 वां
B) 9 वां
C) 7 वां
D) 8 वां
Related Questions - 3
गंगा-यमुना मैदान में नवीन कांप निक्षेपों को क्या कहा जाता है?
A) खादर
B) बांगर
C) भाँवर क्षेत्र
D) तराई
Related Questions - 4
वित्तीय वर्ष 2010-11 में भारत के कुल सकल घरेलू उत्पाद में अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश का योगदान था?
A) सर्वाधिक
B) द्वितीय सर्वाधिक
C) तृतीय सर्वाधिक
D) चतुर्थ सर्वाधिक
Related Questions - 5
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पहला अधिवेशन किसकी अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ?
A) जवाहर लाल नेहरू
B) लाल बहादुर शास्त्री
C) पंडित मोती लाल नेहरू
D) बाल गंगाधर तिलक