वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड (W. W. F) का प्रतीक कौन जानवर है?
A) शेर
B) जाइन्ट पाण्डा
C) हार्नबल
D) सफेद भालू
Answer : B
Description :
वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड ने 1961 ई. में अपनी स्थापना से ही संगठन के प्रतीक चिन्ह के रुप में जॉइन्ट पांडा को अपनाया है। इसका निवास स्थान मुख्यतः शीतोष्ण चौड़ी पत्ती वाले और मिश्रित वनों में मिलता है। वर्तमान में विश्व भर में इनकी संख्या लगभग 1600 है।
Related Questions - 1
सामान्य फसलें उगाने के लिए उर्वर भूमि का pH मान कितना होना चाहिए?
A) 4-5
B) 5-6
C) 6-7
D) 7-8
Related Questions - 2
पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म किस जनपद में हुआ?
A) इलाहाबाद
B) वाराणसी
C) कानपुर
D) गोरखपुर
Related Questions - 3
पंजीकृत कारखानों की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 5
Related Questions - 4
भारती की सिंचाई क्षमता का सर्वाधिक भाग पूरा होता है?
A) वृहद् परियोजनाओं से
B) लघु एवं वृहद परियोजनाओं से
C) लघु परियोजनाओं से
D) मध्यम परियोजनाओं से
Related Questions - 5
उत्तर प्रदेश के संबंध में जनगणना 2011 पर आधारित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(A) अनुसूचित जाति की जनसंख्या 20.7 प्रतिशत है।
(B) पुरुष साक्षरता दर 77.30 प्रतिशत है।
(C) सर्वाधिक जनघनत्व वाला जिला गाजियाबाद है।
(D) नगरीय जनसंख्या 22.30 प्रतिशत है।
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-
कूटः
A) केवल A तथा C
B) केवल B तथा C
C) केवल B तथा D
D) उपर्युक्त सभी