Question :

वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड (W. W. F) का प्रतीक कौन जानवर है?


A) शेर
B) जाइन्ट पाण्डा
C) हार्नबल
D) सफेद भालू

Answer : B

Description :


वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड ने 1961 ई. में अपनी स्थापना से ही संगठन के प्रतीक चिन्ह के रुप में जॉइन्ट पांडा को अपनाया है। इसका निवास स्थान मुख्यतः शीतोष्ण चौड़ी पत्ती वाले और मिश्रित वनों में मिलता है। वर्तमान में विश्व भर में इनकी संख्या लगभग 1600 है।


Related Questions - 1


इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज इन एजूकेशन कहाँ है?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) वाराणसी
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक केन्द्र) सूची-।। (प्रमुख उद्योग)
 (A) आगरा  I. चमड़े के समान
 (B) कानपुर  II. खेलकूद का सामान
 (C) मेरठ  III. धातु पा6
 (D) मुरादाबाद  IV. पर्यटन

 

कूट: A B C D


A) I, IV, II, III
B) IV, I, II, III
C) IV, III, I, II
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 3


गाजीपुर जनपद का प्राचीन नाम क्या था?


A) गधिपुर
B) गज्जाकपुर
C) गानीपुर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बीहड़ का निर्माण किन नदियों के किनारों पर हुआ है?

 

(1) गंगा

(2) यमुना

(3) गंडक

(4) चम्बल


A) केवल 1 और 2
B) केवल 3 और 4
C) केवल 2 और 4
D) केवल 1 और 3

View Answer

Related Questions - 5


देश में नलकूपों से सिंचाई का प्रचलन कब प्रारंभ हुआ?


A) 1960
B) 1950
C) 1947
D) 1930

View Answer