Question :

निम्नलिखित में से किसका संबंध इलाहाबाद से नहीं है?


A) जानकी बाई
B) हरिप्रसाद चौरसिया
C) कृष्णा देवी
D) बागेश्वरी देवी

Answer : D

Description :


टप्पा शैली की मीठी आवाज वाली जानकी बाई (छप्पन छुरी), बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया, गायिका कृष्णा देवी का संबंध इलाहाबाद घराने से है जबकि वागेश्वरी देवी बनारस घराने की गायिका है।


Related Questions - 1


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान नेहरू जी ने कहाँ से कर बंदी आंदोलन चलाया था?


A) इलाहाबाद
B) दिल्ली
C) लखनऊ
D) पटना

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना कब आरंभ हुई?


A) 2010
B) 2011
C) 2012
D) 2013

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि ताज ट्रैपिजियम जोन को पर्यावरण मित्रवत ग्रीन पावर प्रदान करे। यह ग्रीन पावर क्या है?


A) खोई पर आधारित पावर का सह उत्पादन
B) यमुना जल पर आधारित हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर
C) इवाचक्की पावर उत्पादन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश के किस हिस्से में कृषि श्रम उत्पादकता सर्वाधिक है?


A) पूर्वी उत्तर प्रदेश
B) बुंदेलखंड
C) मध्य उत्तर प्रदेश
D) पश्चिमी उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. मक्का  I. छठवाँ
 B. आम  II. तृतीय
 C. सब्जियाँ    द्वितीय
 D. फल IV. प्रथम

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) III, IV, II, I
C) II, III, IV, I
D) IV, I, II, III

View Answer