Question :

निम्नलिखित में से किसका संबंध इलाहाबाद से नहीं है?


A) जानकी बाई
B) हरिप्रसाद चौरसिया
C) कृष्णा देवी
D) बागेश्वरी देवी

Answer : D

Description :


टप्पा शैली की मीठी आवाज वाली जानकी बाई (छप्पन छुरी), बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया, गायिका कृष्णा देवी का संबंध इलाहाबाद घराने से है जबकि वागेश्वरी देवी बनारस घराने की गायिका है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस जिले में सर्वाधिक गर्मी पड़ती है?


A) आगरा
B) बरेली
C) वाराणसी
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 2


सूची I को सूची II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. विश्व मित्र  i. इलाहाबाद
 B. संमार्ग  ii. लखनऊ
 C. नवजीवन  iii. कानपुर
 D. भारत  iv. वाराणसी

 

कूटः A    B   C  D

 


A) iii iv i ii
B) iv iii i ii
C) iii iv ii i
D) i iii iv ii

View Answer

Related Questions - 3


झाँसी को यूनाइटेड प्राविंस का हिस्सा कब बनाया गया?


A) 1884
B) 1885
C) 1886
D) 1887

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का उर्दू का पहला अखबार कौन सा था?


A) सदरूल अखबार
B) आबेहयात्
C) प्रजाहित
D) सोल्डर्स गजट

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer