Question :

‘नालेज पार्क’ की स्थापना कहाँ की जा रही है?


A) नोएडा में
B) ग्रेटर नोएडा में
C) लखनऊ में
D) वाराणसी में

Answer : B

Description :


ग्रेटर नोएडा में लगभग 570 हेक्टेयर क्षेत्र में एक नालेज पार्क की स्थापना की जा रही है। जो भारत का सबसे बड़ा ज्ञान आधारित परिसर होगा। इसमें स्थापित होने वाले संस्थानों में 5 इंजीनियरिंग, 3 मैनेजमेंट, एक मेरिन, एक वास्तुविद् तथा एक अन्य विषय का संस्थान प्रमुख है।


Related Questions - 1


क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?


A) 4
B) 5
C) 3
D) 6

View Answer

Related Questions - 2


भारत की पहली बोलती फिल्म थी?


A) राजा हरिश्चन्द्र
B) आलमआरा
C) गाइड
D) भारत

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश का प्रथम उर्दू अखबार कहाँ से प्रकाशित किया गया?


A) अलीगढ़
B) लखनऊ
C) आगरा
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में पंचायतों की त्रिस्तरीय प्रणाली कब प्रारंभ की गई?


A) 1961-62
B) 1962-63
C) 1963-64
D) 1964-65

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : एल्युमिनियम हरी धातु है।

 

कारण (R) : वह लकड़ी का स्थान लेकर वनों को बचाती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A गलत है, परंतु R सही है।
D) A सही है, परंतु R गलत है।

View Answer