Question :

उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय किया है कि ताज ट्रैपिजियम जोन को पर्यावरण मित्रवत ग्रीन पावर प्रदान करे। वह ग्रीन पावर क्या है?


A) खोई पर आधारित पावर का सहा उत्पादन
B) यमुना जन पर आधारित हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर
C) हवा चक्की पावर उत्पादन
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


वर्ष 2005 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया कि ताज ट्रैपिजियम जोन को ग्रीन पॉवर किया जाए। इस हेतु गैर पारम्परिक ऊर्जा विभाग ऐर अमेरिकी सहायता के द्वारा खोई पर आधारित पावर के सह-उत्पादन के पायलट प्रोजेक्ट का प्रस्ताव हुआ।


Related Questions - 1


इष्टिकापुर किस जनपद का प्राचीन नाम था?


A) अलीगढ़
B) इटावा
C) एटा
D) बागपत

View Answer

Related Questions - 2


अघोर संत बाबा कीनाराम का जन्म किस जनपद में हुआ था?


A) गाजीपुर
B) वाराणसी
C) चंदौली
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 3


गंगा नदी उत्तर प्रदेश के किस जनपद से राज्य में प्रवेस करती है?


A) मुरादाबाद
B) कन्नौज
C) बिजनौर
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 4


मोहम्मडन ऍग्लो ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना कहाँ की गई?


A) अलीगढ़
B) आगरा
C) फर्रुखाबाद
D) कन्नौज

View Answer

Related Questions - 5


जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

(A) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(B) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(C) इसकी यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(D) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) A एवं B
B) B एवं C
C) A, B एवं D
D) C एवं D

View Answer