Question :

महात्मा गाँधी बुनकर बीमा योजना में लाभन्वित आयु वर्ग है?


A) 15-60 वर्ष
B) 18-59 वर्ष
C) 21-65 वर्ष
D) 21-62 वर्ष

Answer : B

Description :


महात्मा गांधी बुनकर बीमा योजना भारत सरकार द्वारा 2008-09 में लागू की गई। इस योजना का उद्धेश्य 18 से 59 वर्ष आयु के बुनकरों को बीमा सुरक्षा प्रदान करना है। योजना के अन्तर्गत बुनकर को वर्ष आयु भर में मात्र 333 रु का प्रीमियम जमा करना होगा। इसमें बुनकर को प्राकृतिक मृत्यु पर 60 हजार रुपये, दुर्घटनावश मृत्यु पर 1.5 लाख व पूर्ण अपंगता पर 1.5 लाख रुपये मिलते हैं।


Related Questions - 1


सोनाड़ी देवी का मंदिर किस जिले में है?


A) कानपुर
B) कासगंज
C) एटा
D) महाराजगंज

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में कितने राजकीय सूअर प्रजनन केन्द्र हैं?


A) 5
B) 8
C) 11
D) 15

View Answer

Related Questions - 3


लोक अदालतों के माध्यम से निस्तारित वादों की संख्या क दृष्टि से कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर है?


A) मध्य प्रदेश
B) बिहार
C) उत्तर प्रदेश
D) महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 4


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची I सूची ॥
 (A) कौशाम्बी  (1) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (2) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (3) रामभरत स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (4) सहेत-महेत

 

कूट  :  A  B  C  D


A) II, I, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 5


केन नदी किस जनपद में यमुना नदी से मिल जाती है?


A) झाँसी
B) ललितपुर
C) गोंडा
D) बाँदा

View Answer