Question :

राज्य में 0-6 वर्ष आयु समूह की जनसंख्या कितने प्रतिशत है?


A) 20.55
B) 15.41
C) 13.64
D) 14.69

Answer : B

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार 0-6 आयु समूह की जनसंख्या 15.41% (3,07,91,331) है जबकि 2001 में 19.0% थी। इस प्रकार 2001 की तुलना में 0-6 आयु समूह की जनसंख्या का अनुपात 3.59 प्रतिशत घटा है।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (केन्द्र)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) आंवला  I. पॉली फाइबर
 (B) मोदी नगर  II. उर्वरक
 (C) बाराबंकी  III. रबड़
 (D) कानपुर  IV. विस्फोटक

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) II, III, I, IV
C) III, II, IV, I
D) IV, III, II, I

View Answer

Related Questions - 2


देश का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तर प्रदेश के किस जनपद से प्रारंभ होता है?


A) कानपुर
B) झाँसी
C) आगरा
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 3


शेख सलीम चिश्ती की दरगाह कहाँ है?


A) अजमेर
B) मथुरा
C) आगरा
D) फतेहपुर सीकरी

View Answer

Related Questions - 4


आगरा में जहाँगीरी महल का निर्माण किसने करवाया?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 5


चेदि महाजनपद उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित था?


A) इलाहाबाद
B) बाँदा
C) बदायूँ
D) बलरामपुर

View Answer