Question :

राज्य में 0-6 वर्ष आयु समूह की जनसंख्या कितने प्रतिशत है?


A) 20.55
B) 15.41
C) 13.64
D) 14.69

Answer : B

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार 0-6 आयु समूह की जनसंख्या 15.41% (3,07,91,331) है जबकि 2001 में 19.0% थी। इस प्रकार 2001 की तुलना में 0-6 आयु समूह की जनसंख्या का अनुपात 3.59 प्रतिशत घटा है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिए, गए नामों को संबंधित वर्षो से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें-

 

 A. उत्तर पश्चिमी  i. 1950
 B. आगरा और अवध का संयुक्त प्रांत  ii. 1937
 C. संयुक्त प्रांत  iii. 1877
 D. उत्तर प्रदेश  iv. 1836

 

कूटः A B C D


A) iv ii iii i
B) iii ii iv i
C) iv iii ii i
D) ii iv iii i

View Answer

Related Questions - 2


तत्वबोधिनी का सम्पादक कौन था?


A) गुलाब शंकर
B) हरिश्चन्द्र
C) मुंशी लाल
D) जुगल किशोर

View Answer

Related Questions - 3


अतरंजीखेड़ा वर्तमान में उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) इटावा
B) एटा
C) बलिया
D) महोबा

View Answer

Related Questions - 4


पनकी ताप परियोजना कहाँ पर है?


A) झाँसी
B) कानपुर
C) इलाहाबाद
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 5


अकबर ने किसे 2000 का मनसबदार बनाया?


A) बैरम खाँ
B) हाकिन्स
C) बीरबल
D) शेख फैजी

View Answer