Question :

राज्य में 0-6 वर्ष आयु समूह की जनसंख्या कितने प्रतिशत है?


A) 20.55
B) 15.41
C) 13.64
D) 14.69

Answer : B

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार 0-6 आयु समूह की जनसंख्या 15.41% (3,07,91,331) है जबकि 2001 में 19.0% थी। इस प्रकार 2001 की तुलना में 0-6 आयु समूह की जनसंख्या का अनुपात 3.59 प्रतिशत घटा है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) आल्हा-बुंदेलखंड
B) बिरहा-पूर्वांचल
C) चैती-रूहेलखंड
D) कजरी-अवध

View Answer

Related Questions - 2


पटना पक्षी विहार किस जनपद में है?


A) इटावा
B) एटा
C) बुंलदशहर
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित कीजिए

 

सूची-।

(बांध)

सूची-।।

(प्रदेश)

 A. फरक्का  ।. कर्नाटक
 B. घाट प्रभा  ।।. पश्चिम बंगाल
 C. हीराकुण्ड  ।।।. ओडिशा
 D. रिहन्द  IV. उत्तर प्रदेश

 

कूटः A B C D


A) III, II, I, IV
B) II, I, III, IV
C) I, II, III, IV
D) II, I, IV, III

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कर सही उत्तर का चनय करें

 

सूची-। सूची-।।
 (A) लखनऊ  I. बाबतपुर
 (B) वाराणसी  II. खेरिया
 (C) कानपुर  III. अमौसी
 (D) आगरा  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) iv, iii, i, ii
B) ii, i, iv, iii
C) iii, ii, i, iv
D) iii, i, iv, ii

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शैल तंत्रों में से कौन भारत में कोयले- क्षेत्रों का प्रमुख स्रोत है?


A) धारवाड़ तंत्र
B) गोंडवाना तंत्र
C) कुडप्पा तंत्र
D) विंध्य तंत्र

View Answer