Question :

राज्य में 0-6 वर्ष आयु समूह की जनसंख्या कितने प्रतिशत है?


A) 20.55
B) 15.41
C) 13.64
D) 14.69

Answer : B

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार 0-6 आयु समूह की जनसंख्या 15.41% (3,07,91,331) है जबकि 2001 में 19.0% थी। इस प्रकार 2001 की तुलना में 0-6 आयु समूह की जनसंख्या का अनुपात 3.59 प्रतिशत घटा है।


Related Questions - 1


पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म कहाँ हुआ था?


A) इलाहाबाद
B) कानपुर
C) वाराणसी
D) उन्नाव

View Answer

Related Questions - 2


सूची । को सूची ।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर प्राप्त करें-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) नवाबगंज पक्षी विहार  ( i) गोंडा
 (B) ओखला पक्षी विहार  (ii) उन्नाव
 (C) समसपुर पक्षी विहार  (iii) गाजियाबाद
 (D) पार्वती अरंगा पक्षी विहार  (iv) रायबरेली

 

कूटः A B C D


A) ii, iv, iii, i
B) ii, iii, iv, i
C) iv, iii, i, ii
D) iii, iv, ii, i

View Answer

Related Questions - 3


पटना पक्षी विहार किस जनपद में है?


A) इटावा
B) एटा
C) बुंलदशहर
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 4


गैवियलिस (घड़ियाल) बहुतायत में पाया जाता है?


A) गंगा में
B) गोदावरी में
C) कृष्णा में
D) कावेरी में

View Answer

Related Questions - 5


किस जनजाति के लोग खूंखार व बलिष्ठ होते हैं?


A) थारु
B) बैगा
C) बुक्सा
D) खरवार

View Answer