Question :

देश का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तर प्रदेश के किस जनपद से प्रारंभ होता है?


A) कानपुर
B) झाँसी
C) आगरा
D) वाराणसी

Answer : D

Description :


देश का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7 है जो वाराणसी से कन्याकुमारी को जाता है। उत्तर प्रदेश में इसकी लम्बाई 125.20 किमी. है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस फसल के उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा उत्पादक है?


A) आलू
B) चावल
C) जौ
D) मक्का

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-

 

 

सूची-। सूची-।।
 (A) बमरौली  I. गाजियाबाद
 (B) चकेरी  II. रायबरेली
 (C) हिंडन  III. कानपुर
 (D) फुर्सतगंज  IV. इलाहाबाद

 

कूट: A B C D


A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन बौद्ध-परिपथ का भाग नहीं है?


A) कपिलवस्तु
B) कुशीनगर
C) संकिसा
D) श्रावस्ती

View Answer

Related Questions - 4


पहुँच बाँध परियोजना किस जनपद में है?


A) महोबा
B) झाँसी
C) जालौन
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 5


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) झाँसी  (I) मौलवी अहमदशाह
 (B) लखनऊ  (II) अजीमुल्लाह खाँ
 (C) कानपुर  (III) बेगम हजरत महल
 (D) फैजाबाद  (IV) रानी लक्ष्मीबाई

 

कूट  :  A  B  C  D


A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV

View Answer