Question :
A) 1840-54 ई.
B) 1850-60 ई.
C) 1855-65 ई.
D) 1870-75 ई.
Answer : A
ऊपरी गंगा नहर का निर्माण कब हुआ?
A) 1840-54 ई.
B) 1850-60 ई.
C) 1855-65 ई.
D) 1870-75 ई.
Answer : A
Description :
ऊपरी गंगा नहर का निर्माण 1840 ई. से 1854 ई. के बीच हुआ। इस नहर को हरिद्वार के समीप गंगा के दाहिने किनारे से निकाला गया है। इसकी लम्बाई 340 किमी. है, लेकिन शाखाओं-प्रशाखाओं सहित 5.640 किमी. है। इससे आगरा नहर तथा निचली गंगा नहर को भी जल मिलता है। यह नहर 7 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई करती है।
Related Questions - 1
ध्रुवपद-धमार गायन शैली का प्रवर्तक किसे माना जाता है?
A) तानसेन
B) अमीर खुसरो
C) स्वामी हरिदास
D) बैजू वावरा
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश के किस आर्थिक क्षेत्र का जन घनत्व सबसे कम है?
A) पूर्वी
B) पश्चिमी
C) मध्य
D) बुंदेलखण्ड
Related Questions - 3
2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में अनुसूचित जनजातियों (SC) का लिंगानुपात कितना है?
A) 904
B) 912
C) 907
D) 898
Related Questions - 4
बीहड़ का निर्माण किन नदियों के किनारों पर हुआ है?
(1) गंगा
(2) यमुना
(3) गंडक
(4) चम्बल
A) केवल 1 और 2
B) केवल 3 और 4
C) केवल 2 और 4
D) केवल 1 और 3