Question :

ऊपरी गंगा नहर का निर्माण कब हुआ?


A) 1840-54 ई.
B) 1850-60 ई.
C) 1855-65 ई.
D) 1870-75 ई.

Answer : A

Description :


ऊपरी गंगा नहर का निर्माण 1840 ई. से 1854 ई. के बीच हुआ। इस नहर को हरिद्वार के समीप गंगा के दाहिने किनारे से निकाला गया है। इसकी लम्बाई 340 किमी. है, लेकिन शाखाओं-प्रशाखाओं सहित 5.640 किमी. है। इससे आगरा नहर तथा निचली गंगा नहर को भी जल मिलता है। यह नहर 7 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई करती है।


Related Questions - 1


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

सूची-I सूची-II
 A. सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्व-  विद्यालय  i. लखनऊ
 B. केन्द्रीय हिन्दी शिक्षण मंडल  ii. मेरठ
 C. डॉ. शकुन्तला मिश्र विश्वविद्यालय  iii. वाराणसी
 D. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय  iv. आगरा

 

कूटः A   B   C   D


A) iv i ii iii
B) ii i iii iv
C) iv iii i ii
D) iii iv i ii

View Answer

Related Questions - 2


कपिलवस्तु की पहचान उत्तर प्रदेश के किस जनपद से की गई है?


A) सिद्धार्थ नगर
B) गौतमबुद्ध नगर
C) कुशीनगर
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 3


रामभर स्तुप किस जनपद में है?


A) श्रावस्ती
B) वाराणसी
C) कुशीनगर
D) गया

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश जिला गजेटियर विभाग की स्थापना कब की गई?


A) 1954
B) 1955
C) 1956
D) 1957

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद् की स्थापना कहाँ की गई?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) इलाहाबाद
D) आगरा

View Answer