Question :

विष्णु प्रयाग जल विद्युत परियोजना कहाँ पर स्थापित की गई है?


A) देहरादून
B) हरिद्वार
C) मुरादाबाद
D) चमोली

Answer : D

Description :


400 मेगावाट क्षमता की विष्णु प्रयाग जल विद्युत परियोजना की स्थापना चमोली (उत्तराखण्ड) जनपद के विष्णु प्रयाग नामक स्थान पर, अलकनन्दा नदी पर की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के क्रय अनुबंध पर यह परियोजना निजी क्षेत्र की मेसर्स जय प्रकार पावर वेंचर्स लिमिटेड नामक कम्पनी द्वारा निर्मित की गई है। इससे उत्पादित कुल बिजली का 12% उत्तराखण्ड को रॉयल्टी के रुप में देना होता है।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(नगर)

सूची-।।

(उत्पाद)

 (A) रेणुकूट  I. खेल का सामान
 (B) ऋषिकेश  II. एंटीबायोटिक
 (C) मेरठ  III. ताले
 (D) अलीघढ़  IV. एल्युमिनियम

 

कूट: A B C D


A) IV, II, I, III
B) II, IV, I, III
C) IV, II, III, I
D) II, IV, III, I

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के बारे में क्या असत्य है?


A) उत्तर प्रदेश सर्वाधिक जनसंख्या वाला एवं धीमा विकास करने वाला राज्य है।
B) उत्तर प्रदेश और देश की प्रति व्यक्ति आय के बीच अंतर बढ़ रहा है।
C) उत्तर प्रदेश में कुल बोए गए क्षेत्र में लगभग 28% असिंचित क्षेत्र है।
D) उत्तर प्रदेश की साक्षरता में देश की तुलना में तीव्र वृद्धि हुई।

View Answer

Related Questions - 3


नाट्य शास्त्र की रचना किसने की?


A) कबीर दास
B) कपिलमुनि
C) पतंजलि
D) भरतमुनि

View Answer

Related Questions - 4


लोक कला संग्रहालय कहाँ है?


A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) गोरखपुर
D) बलिया

View Answer

Related Questions - 5


अवध का अंतिम नवाब कौन था?


A) सफदरजंग
B) आसफुद्दौला
C) वाजिद अली शाह
D) शुजाउद्दौला

View Answer