विष्णु प्रयाग जल विद्युत परियोजना कहाँ पर स्थापित की गई है?
A) देहरादून
B) हरिद्वार
C) मुरादाबाद
D) चमोली
Answer : D
Description :
400 मेगावाट क्षमता की विष्णु प्रयाग जल विद्युत परियोजना की स्थापना चमोली (उत्तराखण्ड) जनपद के विष्णु प्रयाग नामक स्थान पर, अलकनन्दा नदी पर की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के क्रय अनुबंध पर यह परियोजना निजी क्षेत्र की मेसर्स जय प्रकार पावर वेंचर्स लिमिटेड नामक कम्पनी द्वारा निर्मित की गई है। इससे उत्पादित कुल बिजली का 12% उत्तराखण्ड को रॉयल्टी के रुप में देना होता है।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स निगम लिमिटेड कहाँ है?
A) लखनऊ
B) मुरादाबाद
C) कानपुर
D) मथुरा
Related Questions - 2
महात्मा बुद्ध ने किस स्थान पर स्त्रियों को संघ में प्रवेश दिया-
A) संकिसा
B) इटावा
C) वाराणसी
D) श्रावस्ती
Related Questions - 3
यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का गठन कब हुआ?
A) 1999
B) 2000
C) 2001
D) 2003
Related Questions - 4
कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-
कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।