Question :

विष्णु प्रयाग जल विद्युत परियोजना कहाँ पर स्थापित की गई है?


A) देहरादून
B) हरिद्वार
C) मुरादाबाद
D) चमोली

Answer : D

Description :


400 मेगावाट क्षमता की विष्णु प्रयाग जल विद्युत परियोजना की स्थापना चमोली (उत्तराखण्ड) जनपद के विष्णु प्रयाग नामक स्थान पर, अलकनन्दा नदी पर की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के क्रय अनुबंध पर यह परियोजना निजी क्षेत्र की मेसर्स जय प्रकार पावर वेंचर्स लिमिटेड नामक कम्पनी द्वारा निर्मित की गई है। इससे उत्पादित कुल बिजली का 12% उत्तराखण्ड को रॉयल्टी के रुप में देना होता है।


Related Questions - 1


टिहरी जल विद्युत परियोजना किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है?


A) दिल्ली व उत्तराखण्ड
B) उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड
C) उत्तराखण्ड व हरियाणा
D) उत्तर प्रदेश व झारखण्ड

View Answer

Related Questions - 2


बुनकर बहबूदी फण्ड योजना उत्तर प्रदेश में कब से चलायी जा रही है?


A) 1970-71
B) 1972-73
C) 1974-75
D) 1975-76

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में किस धर्म की आबादी सबसे अधिक है?


A) हिन्दू
B) मुस्लिम
C) ईसाई
D) सिक्ख

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित राज्यों में से कौन उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती हैं?

 

(1) पंजाब

(2) राजस्थान

(3) छत्तीसगढ़

(4)  झारखंड

 

कूट-


A) 1, 2, 3 और 4
B) 2 और 3
C) 1 और 4
D) 2, 3 और 4

View Answer

Related Questions - 5


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश के चारों आर्थिक क्षेत्रों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का लिंगानुपात न्यूनतम है।

कारण (R) : इसका आर्थिक विकास एवं नगरीकरण उच्च स्तर का है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer