Question :

विष्णु प्रयाग जल विद्युत परियोजना कहाँ पर स्थापित की गई है?


A) देहरादून
B) हरिद्वार
C) मुरादाबाद
D) चमोली

Answer : D

Description :


400 मेगावाट क्षमता की विष्णु प्रयाग जल विद्युत परियोजना की स्थापना चमोली (उत्तराखण्ड) जनपद के विष्णु प्रयाग नामक स्थान पर, अलकनन्दा नदी पर की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के क्रय अनुबंध पर यह परियोजना निजी क्षेत्र की मेसर्स जय प्रकार पावर वेंचर्स लिमिटेड नामक कम्पनी द्वारा निर्मित की गई है। इससे उत्पादित कुल बिजली का 12% उत्तराखण्ड को रॉयल्टी के रुप में देना होता है।


Related Questions - 1


नाना साहब का वास्तविक नाम क्या था?


A) धोंधु पंत
B) महेश दास
C) बाजीराव
D) बालाजी विश्वनाथ

View Answer

Related Questions - 2


कौन सी जनजाति दीपावली को शोक के रुप में मनाती है?


A) गोंड
B) बैगा
C) सहरिया
D) थारु

View Answer

Related Questions - 3


किराना घराने का मूल स्थान कहाँ है?


A) मुजफ्फरनगर
B) अलीगढ़
C) कन्नौज
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक केन्द्र) सूची-।। (प्रमुख उद्योग)
 (A) आगरा  I. चमड़े के समान
 (B) कानपुर  II. खेलकूद का सामान
 (C) मेरठ  III. धातु पा6
 (D) मुरादाबाद  IV. पर्यटन

 

कूट: A B C D


A) I, IV, II, III
B) IV, I, II, III
C) IV, III, I, II
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश राज्य नियोजन संस्थान की स्थापना कब की गई?


A) 1971
B) 1972
C) 1973
D) 1974

View Answer