Question :

कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-

 

कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-

 

नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

Answer : C

Description :


भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत परमाणु ऊर्जा है। यद्यपि भारत में यूरेनियम अल्प मात्रा में उपलब्ध है। अतः इसके लिए वह आयात पर निर्भर है। हाल ही में भारत ने अमेरिका से परमाणु ऊर्जा से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ज्ञातव्य है कि भारत में यद्यपि थोरियम बहुतायत मात्रा में पाया जाता है, फिर भी भारत में अणु खनिज सर्वत्र उपलब्ध नहीं है।


Related Questions - 1


कानपुर राजस्व मंडल मे कितने जनपद शामिल हैं?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में गेहूँ की सर्वाधिक उत्पादकता किस क्षेत्र में है?


A) गंगा-यमुना दोआब
B) गंगा-घाघरा दोआब
C) यमुना-गंड़क क्षेत्र
D) जम्बल का क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना किसने की?


A) चंद्रशेखर आजाद
B) भगत सिंह
C) राजगुरू
D) सुखदेव

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में कितने प्रतिशत सिंचाई लघु सिंचाई साधनों से की जाती है?


A) 80%
B) 77%
C) 75%
D) 70%

View Answer

Related Questions - 5


विंध्यम झरना किस जनपद में स्थित है?


A) मिर्ज़ापुर
B) वाराणसी
C) चंदौली
D) जौनपुर

View Answer