Question :

कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-

 

कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-

 

नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

Answer : C

Description :


भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत परमाणु ऊर्जा है। यद्यपि भारत में यूरेनियम अल्प मात्रा में उपलब्ध है। अतः इसके लिए वह आयात पर निर्भर है। हाल ही में भारत ने अमेरिका से परमाणु ऊर्जा से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ज्ञातव्य है कि भारत में यद्यपि थोरियम बहुतायत मात्रा में पाया जाता है, फिर भी भारत में अणु खनिज सर्वत्र उपलब्ध नहीं है।


Related Questions - 1


डॉ. राम मनोहर लोहिया नवीन राजकीय नलकूप निर्माण परियोजना किस संस्था द्वारा वित्त पोषित है?


A) विश्व बैंक
B) नाबार्ड
C) ग्रामीण बैंक
D) RBI

View Answer

Related Questions - 2


अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रणी भूमिका निभाई?


A) ब्रजभाषा
B) अवधी
C) खड़ी बोली
D) भोजपुरी

View Answer

Related Questions - 3


जेतवन विहार को किसने बौद्ध धर्म को दान में दिया था?


A) अनाथ पिण्डक
B) मोग्लीपुत्त
C) सुधर्मन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय की निम्नता के कारणों के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(a) तेजी से बढ़ती जनसंख्या

(b) साहसीपन का अभाव

(c) अपर्याप्त अधोसंरचना की सुविधाएँ

(d) कृषि का आधुनिकीकरण

 

कूटः


A) a, b, d
B) a, b, c
C) b, c, d
D) a, c, d

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश का नाम कब दुबारा 'यूनाइटेड प्रोविन्सेज' कर दिया गया?


A) 1934
B) 1935
C) 1936
D) 1937

View Answer