Question :

कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-

 

कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-

 

नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

Answer : C

Description :


भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत परमाणु ऊर्जा है। यद्यपि भारत में यूरेनियम अल्प मात्रा में उपलब्ध है। अतः इसके लिए वह आयात पर निर्भर है। हाल ही में भारत ने अमेरिका से परमाणु ऊर्जा से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ज्ञातव्य है कि भारत में यद्यपि थोरियम बहुतायत मात्रा में पाया जाता है, फिर भी भारत में अणु खनिज सर्वत्र उपलब्ध नहीं है।


Related Questions - 1


ऐतिहासिक स्थल चौरी-चौरा किस जनपद में है?


A) गोरखपुर
B) देवरिया
C) कुशीनगर
D) बलिया

View Answer

Related Questions - 2


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

सूची-I सूची-II
 A. नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय  i. आगरा
 B. दयाल बाग शिक्षा संस्थान  ii. बरेली
 C. वल्लभ भाई पटेल कृषि  विश्वविद्यालय  iii. फैजाबाद
 D. पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान  iv. मेरठ

 

कूट: A   B   C  D


A) i iv iii ii
B) iii i iv ii
C) i iii iv ii
D) iii iv i ii

View Answer

Related Questions - 3


संत मलूकदास की जन्म स्थली कहाँ थी?


A) बिजनौर
B) अयोध्या
C) कड़ा
D) काशी

View Answer

Related Questions - 4


'आगरा एजूकेशनल गजट' का प्रकाशन कब किया गया?


A) 1868
B) 1869
C) 1870
D) 1871

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश जिला गजेटियर विभाग की स्थापना कब की गई?


A) 1954
B) 1955
C) 1956
D) 1957

View Answer