कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-
कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।
Answer : C
Description :
भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत परमाणु ऊर्जा है। यद्यपि भारत में यूरेनियम अल्प मात्रा में उपलब्ध है। अतः इसके लिए वह आयात पर निर्भर है। हाल ही में भारत ने अमेरिका से परमाणु ऊर्जा से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ज्ञातव्य है कि भारत में यद्यपि थोरियम बहुतायत मात्रा में पाया जाता है, फिर भी भारत में अणु खनिज सर्वत्र उपलब्ध नहीं है।
Related Questions - 1
शिक्षा गारंटी योजना का उद्देश्य है?
A) कम्प्यूटर शिक्षा
B) व्यावसायिक शिक्षा
C) प्राथमिक विद्यालय की स्थापना
D) रोजगार देना
Related Questions - 2
एल-1 बाण्डेड फार्मेसी के अनुज्ञापनों की स्वीकृति कौन देता है?
A) जिलाधिकारी
B) आबकारी आयुक्त
C) मंडलायुक्त
D) आबकारी निरीक्षक
Related Questions - 3
सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I(स्थान) | सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष) |
(A) कौशाम्बी | (I) धम्मेख स्तूप |
(B) कुशीनगर | (II) घोषिताराम मठ |
(C) सारनाथ | (III) रानाभर स्तूप |
(D) श्रावस्ती | (IV) सहेत महेत |
कूट : A B C D
A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III
Related Questions - 4
जेतवन विहार को किसने बौद्ध धर्म को दान में दिया था?
A) अनाथ पिण्डक
B) मोग्लीपुत्त
C) सुधर्मन
D) इनमें से कोई नहीं