कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-
कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।
Answer : C
Description :
भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत परमाणु ऊर्जा है। यद्यपि भारत में यूरेनियम अल्प मात्रा में उपलब्ध है। अतः इसके लिए वह आयात पर निर्भर है। हाल ही में भारत ने अमेरिका से परमाणु ऊर्जा से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ज्ञातव्य है कि भारत में यद्यपि थोरियम बहुतायत मात्रा में पाया जाता है, फिर भी भारत में अणु खनिज सर्वत्र उपलब्ध नहीं है।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश का पहला राइपनिंग चैम्बर कहाँ लगाया गया?
A) वाराणसी
B) लखनऊ
C) गाजियाबाद
D) इलाहाबाद
Related Questions - 2
हर्षर्वधन का ताम्रपत्र लेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?
A) बाँस खेड़ा
B) कन्नौज
C) प्रयाग
D) थानेश्वर
Related Questions - 3
वित्त वर्ष 2014-15 के अंतर्गत कितने करोड़ का वार्षिक ऋण वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?
A) 154921 करोड़ रु
B) 204562 करोड़ रु
C) 124565 करोड़ रु
D) 114931 करोड़ रु
Related Questions - 4
लोक लेखा समिति का अध्यक्ष विपक्षी दल से चुने जाने की परम्परा सर्वप्रथम किस राज्य में प्रारंभ हुई?
A) पश्चिम बंगाल
B) बिहार
C) मध्य प्रदेश
D) उत्तर प्रदेश