Question :

कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-

 

कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-

 

नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

Answer : C

Description :


भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत परमाणु ऊर्जा है। यद्यपि भारत में यूरेनियम अल्प मात्रा में उपलब्ध है। अतः इसके लिए वह आयात पर निर्भर है। हाल ही में भारत ने अमेरिका से परमाणु ऊर्जा से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ज्ञातव्य है कि भारत में यद्यपि थोरियम बहुतायत मात्रा में पाया जाता है, फिर भी भारत में अणु खनिज सर्वत्र उपलब्ध नहीं है।


Related Questions - 1


1573 से 1588 तक मुगल साम्राज्य की राजधानी थी?


A) फतेहपुर सीकरी
B) दिल्ली
C) आगरा
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


फैजाबाद में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?


A) अहमदुल्लाह
B) बेगम हजरत महल
C) लियाकत अली
D) खान बहादुर

View Answer

Related Questions - 3


चौधरी चरण सिंह लहचूरा बाँध किस जनपद में है?  


A) कानपुर
B) जालौन
C) महोबा
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 4


गण्डक नहर प्रणाली का गठन कब किया गया-


A) 1972
B) 1974
C) 1975
D) 1976

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में 0-6 वर्ष आयु वर्ग की सर्वाधिक आबादी किस जनपद में है?


A) मुरादाबाद
B) वाराणसी
C) बरेली
D) इलाहाबाद

View Answer