Question :

कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-

 

कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-

 

नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

Answer : C

Description :


भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत परमाणु ऊर्जा है। यद्यपि भारत में यूरेनियम अल्प मात्रा में उपलब्ध है। अतः इसके लिए वह आयात पर निर्भर है। हाल ही में भारत ने अमेरिका से परमाणु ऊर्जा से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ज्ञातव्य है कि भारत में यद्यपि थोरियम बहुतायत मात्रा में पाया जाता है, फिर भी भारत में अणु खनिज सर्वत्र उपलब्ध नहीं है।


Related Questions - 1


यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में राज्य के कितने स्मारक शामिल हैं?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 1

View Answer

Related Questions - 2


‘करमा’ लोक नृत्य किस जनजाति का है?


A) थारु
B) बुक्सा
C) खरवार
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 3


मुरादाबाद शहर की स्थापना किसने की-


A) मीरबख्श
B) मुरादबख्श
C) औरंगजेब
D) शाहजहाँ

View Answer

Related Questions - 4


अम्बरपुर वेट लैण्ड जनपद में है?


A) गोण्डा
B) मैनपुरी
C) मऊ
D) बाँदा

View Answer

Related Questions - 5


जेजाकभुक्ति का कौन सा राजा 1203 में ऐबक से पराजित हो गया था?


A) पुष्यमित्र शुंग
B) परम र्दिदेव
C) धर्मपाल
D) गोपाल

View Answer