Question :

कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-

 

कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-

 

नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

Answer : C

Description :


भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत परमाणु ऊर्जा है। यद्यपि भारत में यूरेनियम अल्प मात्रा में उपलब्ध है। अतः इसके लिए वह आयात पर निर्भर है। हाल ही में भारत ने अमेरिका से परमाणु ऊर्जा से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ज्ञातव्य है कि भारत में यद्यपि थोरियम बहुतायत मात्रा में पाया जाता है, फिर भी भारत में अणु खनिज सर्वत्र उपलब्ध नहीं है।


Related Questions - 1


बुनकर बहबूदी फण्ड योजना उत्तर प्रदेश में कब से चलायी जा रही है?


A) 1970-71
B) 1972-73
C) 1974-75
D) 1975-76

View Answer

Related Questions - 2


यमुना एक्सप्रेस-वे पर कितने वर्षो की टोल टैक्स वसूली का अधिकार दिया गया?


A) 35 वर्ष
B) 36 वर्ष
C) 25 वर्ष
D) 50 वर्ष

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्रफल वाली आम की प्रजाति है?


A) चौसा
B) दशहरी
C) लंगड़ा
D) सफेदा

View Answer

Related Questions - 4


आयग्रह उत्तर प्रदेश के किस शहर का प्राचीन नाम था?


A) बुलंदशहर
B) आगरा
C) उज्जैन
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 5


'ऋषियों की तपस्थली' नैमिषारण्य कहाँ है?


A) चित्रकूट
B) अयोध्या
C) काशी
D) सीतापुर

View Answer