Question :

जेतवन विहार को किसने बौद्ध धर्म को दान में दिया था?


A) अनाथ पिण्डक
B) मोग्लीपुत्त
C) सुधर्मन
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


श्रावस्ती भगवान बुद्ध की प्रिय नगरी थी। यहाँ के साहूकार अनाथ पिण्डक ने जेतवन महाविहार बौद्धों को अनुदान में दिया था। जैन तीर्थंकर सम्भवनाथ एवं चन्द्र प्रभु श्रावस्ती से सम्बद्ध थे।


Related Questions - 1


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग पूर्वी भाग से अधिक विकसित है।

कारण (R) : यह उसकी सामाजिक आर्थिक एवं व्यवस्थापनात्मक प्रादेशिक विषमताओं को प्रतिबिम्बित करता है।

 

कूटः


A) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 2


जिला उद्योग केन्द्रों की स्थापना कब की गई?


A) 1975-76
B) 1976-77
C) 1978-79
D) 1979-80

View Answer

Related Questions - 3


सूची I को सूची II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. विश्व मित्र  i. इलाहाबाद
 B. संमार्ग  ii. लखनऊ
 C. नवजीवन  iii. कानपुर
 D. भारत  iv. वाराणसी

 

कूटः A    B   C  D

 


A) iii iv i ii
B) iv iii i ii
C) iii iv ii i
D) i iii iv ii

View Answer

Related Questions - 4


2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में अनुसूचित जनजातियों (SC) का लिंगानुपात कितना है?


A) 904
B) 912
C) 907
D) 898

View Answer

Related Questions - 5


महिला समूहों से बैंकों को जोड़ने का कार्यक्रम प्रथम चरण में कितने विकास खण्डों में प्रारंभ किया गया?


A) 16
B) 18
C) 20
D) 22

View Answer