Question :

उत्तर प्रदेश में दीवनी के मामले में सबसे नीचे का न्यायालय किस का न्यायालय होता है।


A) तहसीलदार
B) मुंसिफ
C) जिलाधिकारी
D) जिला जज

Answer : B

Description :


दीवानी के मामले में सबसे नीचे का न्यायालय मुंसिफ का न्यायालय होता है। उसके बाद सिविल जज और जिले में सबसे ऊपर जिला जज का न्यायालय होता है।


Related Questions - 1


वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड (W. W. F) का प्रतीक कौन जानवर है?


A) शेर
B) जाइन्ट पाण्डा
C) हार्नबल
D) सफेद भालू

View Answer

Related Questions - 2


11 पंचवर्षीय योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य में किसका विकास करना था?


A) कृषि
B) अवसंरचनात्मक विकास
C) दोनों 1 और 2
D) कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


डॉ. राम मनोहर लोहिया राजकीय नलकूप आधुनिकीकरण परियोजना प्रदेश के कितने जनपदों में चलायी जा रही है?


A) 60
B) 63
C) 65
D) 67

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत प्रारंभ किया गया था।

 

कारण (R) : इस योजना के तहत राज्य में 100 लाख टन चावल का उत्पादन बढ़ाने का उद्देश्य था।

 

नीचे दिये गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-


A) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) कथन (A) सही है, कारण (R) गलत है।
D) कथन (A) गलत है, कारण (R) सही है।

View Answer

Related Questions - 5


संस्थागत वित्त प्रकोष्ठ का गठन कब किया गया?


A) 1969
B) 1968
C) 1967
D) 1966

View Answer