Question :

डॉ. राम मनोहर लोहिया राजकीय नलकूप आधुनिकीकरण परियोजना प्रदेश के कितने जनपदों में चलायी जा रही है?


A) 60
B) 63
C) 65
D) 67

Answer : D

Description :


डॉ. राम मनोहर लोहिया राजकीय नलकूप आधुनिकीकरण परियोजना के अंतर्गत 8000 राजकीय नलकूपों के आधुनिकीकरण (नाबार्ड पोषित) की लागत 28735.87 लाख रु है। इस परियोजना के अंतर्गत प्रदेश के 67 जनपदों में आधुनिकीकरण कार्य होगा।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

A. लौह अयस्क का सबसे सम्पन्न भंडार कर्नाटक में पाया जाता है।

B. भारत विश्व में लौह अयस्क का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादन है।

C. भारत में ओडिशा लौह अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक है।


A) केवल a
B) b एवं c
C) a एवं c
D) सभी सही हैं

View Answer

Related Questions - 2


बॉक्साइट किसका मुख्य अयस्क है?


A) ताँबा
B) एल्युमिनियम
C) लोहा
D) सोना

View Answer

Related Questions - 3


टंडा जलप्रपात किस जनपद में है?


A) सुल्तानपुर
B) मिर्ज़ापुर
C) उन्नाव
D) चित्रकूट

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कर सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) मुंशी इंशा अल्लाखान  I. हठी हम्मीर
 (B) बाबू देवकी नंदन  II. कंकाल
 (C) प्रताप नारायण मिश्र  III. काजर की कोठरी
 (D) जयशंकर प्रसाद  IV. उदयमानचप्ति

 

कूट A B  C D


A) ॥ III I IV
B) IV III I II
C) IV III II I
D) I ॥ III IV

View Answer

Related Questions - 5


लोक लेखा समिति का अध्यक्ष विपक्षी दल से चुने जाने की परम्परा सर्वप्रथम किस राज्य में प्रारंभ हुई?


A) पश्चिम बंगाल
B) बिहार
C) मध्य प्रदेश
D) उत्तर प्रदेश

View Answer