काकोरी कांड को कब अंजाम दिया गया था?
A) 5 अगस्त, 1925
B) 9 अगस्त, 1924
C) 5 अगस्त, 1924
D) 9 अगस्त, 1925
Answer : D
Description :
हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्यों ने 9 अगस्त, 1925 को लखनऊ-सहारनपुर रेल खंड पर काकोरी स्टेशन पर 8 डाउन ट्रेन से सरकारी खजाने को लूट लिया। इस घटना को काकोरी कांड कहा जाता है। इस कांड में रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान तथा रोशन सिंह को फांसी की सजा सुनायी गयी।
Related Questions - 1
जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(B) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(C) इसकी यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(D) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।
A) A एवं B
B) B एवं C
C) A, B एवं D
D) C एवं D
Related Questions - 2
मध्यपाषाणिक स्थल सराय नाहर राय किस जनपद में था?
A) प्रतापगढ़
B) इलाहाबाद
C) बहराइच
D) लखनऊ
Related Questions - 3
बक्सर के युद्ध में अवध के किस नवाब ने भाग लिया था?
A) शुजाउद्दौला
B) शाहआलम
C) वाजिद अली शाह
D) सफदरजंग
Related Questions - 4
Related Questions - 5
प्रदेश में मृदा के स्वास्थ्य के लिए किस उवर्रक का वितरण किया-
A) जिंक सल्फेट
B) पोटाश
C) जैव खाद
D) जिंक सल्फाइड