Question :
A) 5 अगस्त, 1925
B) 9 अगस्त, 1924
C) 5 अगस्त, 1924
D) 9 अगस्त, 1925
Answer : D
काकोरी कांड को कब अंजाम दिया गया था?
A) 5 अगस्त, 1925
B) 9 अगस्त, 1924
C) 5 अगस्त, 1924
D) 9 अगस्त, 1925
Answer : D
Description :
हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्यों ने 9 अगस्त, 1925 को लखनऊ-सहारनपुर रेल खंड पर काकोरी स्टेशन पर 8 डाउन ट्रेन से सरकारी खजाने को लूट लिया। इस घटना को काकोरी कांड कहा जाता है। इस कांड में रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान तथा रोशन सिंह को फांसी की सजा सुनायी गयी।
Related Questions - 1
ऊष्ण कटिबंधीय नम पर्णपाती वन उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में पाया जाता है?
A) भांवर एवं तराई
B) पठारी क्षेत्र
C) मध्य मैदानी क्षेत्र
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश में जैव प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड की अध्यक्षता कौन करता है?
A) कानपुर
B) नोएडा
C) लखनऊ
D) इलाहाबाद
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश के किस आर्थिक क्षेत्र का जन घनत्व सबसे कम है?
A) पूर्वी
B) पश्चिमी
C) मध्य
D) बुंदेलखण्ड
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक प्रतिशत वन क्षेत्र हैं?
A) सोनभद्र
B) चन्दौली
C) झाँसी
D) ललितपुर
Related Questions - 5
मुगलकालीन इमारतों को उनके स्थानों के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-
मुगलकालीन इमारत | स्थान |
(A) मरियम महल | (l) दिल्ली |
(B) अकबरी महल | (ll) सासाराम |
(C) हुमायूँ का मकबरा | (lll) आगरा |
(D) शेरशाह का मकबरा | (lV) फतेहपुर सीकरी |
कूट : A B C D
A) I III IV II
B) II I IV III
C) IV III I II
D) III IV I II