Question :

नीचे चार ऊर्जा फसलों के नाम दिए गए हैं। इनमें से किस एक की खेती ऐथनॉल के लिए की जा सकती है?


A) जटरोफा
B) मक्का
C) पैंगिमया
D) सूरजमुखी

Answer : B

Description :


मक्का की खेती ऐथनॉल के लिए की जाती है। जबकि जटरोफा, पैंगिमया और सूरजमुखी की खेती बायोडीजल के लिए की जा सकती है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में प्रथम खेल गाँव की स्थापना कहाँ की गई?


A) आगरा
B) मेरठ
C) इलाहाबाद
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 2


जे.के. कैंसर संस्थान कहाँ है?


A) गोरखपुर
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 3


सूची । को सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. इडुक्की  ।. बेतवा
 B. माताटीला  ।।. गोदावरी
 C. नागार्जुन सारगर  ।।।. कृष्णा
 D. रिहन्द  IV. पेरियान

 

कूटः A B C D


A) IV, II, III, I
B) II, I, III, IV
C) IV, I, III, II
D) I, III, IV, II

View Answer

Related Questions - 4


प्रयाग प्रशस्ति का लेखक कौन था?


A) समुद्रगुप्त
B) बाणभट्ट
C) अमीरखुसरो
D) हरिषेण

View Answer

Related Questions - 5


जौनपुर नगर की स्थापना किसने की?


A) मलिक सरवर
B) चिनकिलिच खाँ
C) फिरोज तुगलक
D) बाबर

View Answer