Question :

उत्तर प्रदेश का एक मात्र मुक्त विश्व-विद्यालय निम्नलिखित नाम से जाना जाता है?


A) वीर बहादुर सिंह मुक्त विश्वविद्यालय
B) राममनोहर लोहिया मुक्त विश्वविद्यालय
C) राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन मुक्त विश्वविद्यालय
D) दीन दयाल उपाध्याय मुक्त विश्व विद्यालय

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश का एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय (open university) राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन मुक्त विश्वविद्यालय इलाहाबाद में स्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 1998 में हुई थी।


Related Questions - 1


तालाब निर्माण हेतु बैंक कितने रुपये प्रति हेक्टेयर ऋण देता है?


A) 25,000
B) 50,000
C) 75,000
D) 10,0000

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश में कम्प्यूटर लैब योजना किस योजना में प्रारंभ हुई?


A) 10वीं
B) 11वीं
C) 12वीं
D) 9वीं

View Answer

Related Questions - 3


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची-I सूची-॥
 (A) पिशाचमोचन  (I) मेरठ
 (B) रंगमहल    (II) अयोध्या
 (C) आलमगीरपुर  (III) वाराणसी
 (D) हनुमानगढ़ी  (IV) कालपी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, II, IV, III
B) II, IV, I, III
C) IV, III, I, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 4


हर्षवर्धन के काल में उत्तर प्रदेश का कौन सा नगर उत्तर भारत का प्रमुख नगर बन गया था?


A) कन्नौज
B) कानपुर
C) लखनऊ
D) फैजाबाद

View Answer

Related Questions - 5


शेख फैजी का संबंध किस जनपद से है?


A) अलीगढ़
B) फर्रुखाबाद
C) आगरा
D) कन्नौज

View Answer