Question :

उत्तर प्रदेश का एक मात्र मुक्त विश्व-विद्यालय निम्नलिखित नाम से जाना जाता है?


A) वीर बहादुर सिंह मुक्त विश्वविद्यालय
B) राममनोहर लोहिया मुक्त विश्वविद्यालय
C) राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन मुक्त विश्वविद्यालय
D) दीन दयाल उपाध्याय मुक्त विश्व विद्यालय

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश का एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय (open university) राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन मुक्त विश्वविद्यालय इलाहाबाद में स्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 1998 में हुई थी।


Related Questions - 1


स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय कहाँ है?


A) दिल्ली
B) मेरठ
C) लखनऊ
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 2


भारत में ऊर्जा का सर्वाधिक स्रोत है?


A) नाभिकीय ऊर्जा
B) पेट्रोल
C) कोयला
D) जल विद्युत

View Answer

Related Questions - 3


मुगलकालीन इमारतों को उनके स्थानों के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

मुगलकालीन इमारत स्थान
 (A) मरियम महल  (l) दिल्ली
 (B) अकबरी महल  (ll) सासाराम
 (C) हुमायूँ का  मकबरा  (lll) आगरा
 (D) शेरशाह का मकबरा   (lV) फतेहपुर सीकरी

 

कूट  :   A  B  C  D


A) I III IV II
B) II I IV III
C) IV III I II
D) III IV I II

View Answer

Related Questions - 4


किस नगर पर प्रभुत्व स्थापित करने हेतु त्रिपुट संघर्ष हुआ था?


A) कन्नौज
B) इलाहाबाद
C) अवध
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 5


2011 की जनगणना में किस जनपद में महिला व पुरुष साक्षरता का अंतर सबसे कम है?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) गाजियाबाद
D) बलेरी

View Answer