Question :

उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे कम वर्षा होती है?


A) आगरा
B) मथुरा
C) मेरठ
D) कानपुर

Answer : B

Description :


मथुरा में सबसे कम 54.4 सेमी. वर्षा होती है जिसका कारण मथुरा का उत्तर प्रदेश के पश्चिम में होना तथा हिमालय से दूर है क्योंकि जैसे-जैसे हम हिमालय से दूर या पूर्व से पश्चिम की ओर जायेंगे वर्षा की मात्रा में किमी होती जायेगी।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का प्रभासगिरी किसका तीर्थ स्थल है, वे हैं?


A) बौद्ध
B) जैन
C) शैव
D) वैष्णव

View Answer

Related Questions - 3


पडरौना किस जनपद का मुख्यालय है?


A) मऊ
B) गोरखपुर
C) देवरिया
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 4


सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी के समय कड़ा का सुबेदार कौन था?


A) अलाउद्दीन खिलजी
B) फिरोजशाह
C) गियासुद्दीन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) पशु मेला  (I) इलाहाबाद
 (B) ध्रुवपद मेला  (II) आजमगढ़
 (C) गोविन्द साहब मेला  (C) गोविन्द साहब मेला
 (D) माघ मेला  (IV) वाराणसी

 

कूट:- A     B     C   D


A) III IV II I
B) II IV III I
C) III I IV II
D) I III II IV

View Answer