Question :

कृषि डीम्ड विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) सहारनपुर
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) फैजाबाद

Answer : B

Description :


इलाहाबाद के नैनी में कृषि डीम्ड विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 1910 ई. में ब्रिटिश कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर सैम हिग्निबॉटम द्वारा की गई थी। कृषि में स्नातक की उपाधि देने वाला यह एशिया का प्रथम संस्थान था। वर्ष 2000 ई. में इसे डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा मिला तथा सन् 2009 में इसका नाम सैम हिग्निबॉटम इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज कर दिया गया।


Related Questions - 1


राज्य में औसत कार्य सहभागिता दर कितनी है?


A) 32.9%
B) 35.4%
C) 33.7%
D) 38.3%

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश जनहित गारंटी अधिनियम, 2011 प्रावधान करता है लोगों की प्रतिदिन की आवश्यकताओं से संबंधित सेवाओं की उपलब्धि-

 

(a) एक सहज तरीके से
(b) एक समयबद्ध तरीके से
(c) 13 चिह्रित सेवाओं की
(d) ब्रेक इविन आर्थिक सिद्धांत पर

कूटः


A) a, b
B) a, b, c
C) b, c, d
D) सभी

View Answer

Related Questions - 3


मिट्टी में खारापन क्षारीयता की समस्या का समाधान है?


A) शुष्क कृषि विधि
B) खेतों में जिप्सम का प्रयोग
C) वृक्षारोपण
D) समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि

View Answer

Related Questions - 4


‘मयूर ध्वज दुर्ग’ किस जनपद से प्राप्त हुआ है?


A) बिजनौर
B) फर्रुखाबाद
C) कानपुर
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 5


पंडित भीमसेन जोशी का संबंध किस घराने से है?


A) किराना
B) आगरा
C) बनारस
D) अतरौली

View Answer