Question :

हर्षवर्धन के हस्ताक्षरों से कहाँ से मिला है?


A) कन्नौज
B) जालौन
C) बाँसखेड़ा
D) कालपी

Answer : C

Description :


बाँसखेड़ा अभिलेख में हर्षवर्धन द्वारा अहिच्छन्न भुक्ति के मर्कटसागर गाँव को कर मुक्त करके दो ब्राह्मणों को दान देने का उल्लेख है। साथ ही इस अभिलेख में हर्ष के हस्ताक्षरों की अनुलिपि उत्कीर्ण है।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) टेराकोटा  I. चिनहट
 (B) लकड़ी के खिलौने  II. गोरखपुर
 (C) चीनी मिट्टी के बर्तन  III. फिरोजाबाद
 (D) काँच का समान  IV. वाराणसी

 

कूट: A B C D


A) II, IV, I, III
B) I, II, III, IV
C) IV, III, II, I
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 2


ज्योतिबा फुले नगर को अलग जनपद कब बनाया गया-


A) 1994
B) 1995
C) 1996
D) 1997

View Answer

Related Questions - 3


निम्नांकित में उत्तर प्रदेश का 71वाँ जनपद कौन सा है?


A) गैतम बुद्धनगर
B) कांशीराम नगर
C) महामाया नगर
D) संत कबीरनगर

View Answer

Related Questions - 4


कृषि उत्पादन मंडियों की स्थापना कब की गई?


A) 1964
B) 1975
C) 1987
D) 1988

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के निम्न 4 जनपदों को 2011 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति की जनसंख्या के अवरोही (घटते) क्रम में व्यवस्थित कीजिए। नीचे दिए गए कूट की सहायता से अपना सही उत्तर चुनिए-

 

(a) श्रावस्ती

(b) बलरामपुर

(c) बहराइच

(d) खीरी

कूटः


A) a, b, c और d
B) d, c, b और a
C) d, b, c और a
D) b, d, a और c

View Answer