Question :

उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नहर प्रणाली कौन सी है?


A) शारदा नहर
B) गंडक नहर
C) ऊपरी गंगा नहर
D) आगरा नहर

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नहर प्रणाली शारदा नहर प्रणाली है जिसरा निर्माण 1920 से 1928 ई. के बीच हुआ। यह उत्तर प्रदेश नेपाल सीमा पर पीलीभीत जिले के वनवासा नामक स्थान पर शारदा (काली नदी) नदी से निकलती है। इस नहर से 8 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती है। शाखाओं-प्रशाखाओं सहित कुल लम्बाई 12,368 किमी. है।


Related Questions - 1


सूची । को सूची II से सुमेलित करते सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

सूची। सूची II
 A. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय  i. वाराणसी
 B. केन्द्रीय उच्च तिब्बती संस्थान  ii. झांसी
 C. डॉ. राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय  iii. लखनऊ
 D. मैथिली शरण गुप्त विश्वविद्यालय.  iv. कानपुर

 

कूट: A    B   C   D


A) iv iii ii i
B) iv i iii ii
C) iii i ii iv
D) i ii iii iv

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय जलागम विकास कार्यक्रम कितने प्रतिशत से कम सिंचाई क्षमता वाले क्षेत्रों में लागू किया गया है?


A) 15%
B) 30%
C) 40%
D) 45%

View Answer

Related Questions - 3


‘पारसनाथ का किला’ किस जिले में है?


A) इटावा
B) बिजनौर
C) पीलीभीत
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 4


सूरदास का जन्म किस जनपद में हुआ था?


A) बागपत
B) मेरठ
C) आगरा
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्र कवि मैथिली शरण गुप्त का संबंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है।


A) गाजीपुर
B) झाँसी
C) कानपुर
D) आजमगढ़

View Answer