Question :

उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नहर प्रणाली कौन सी है?


A) शारदा नहर
B) गंडक नहर
C) ऊपरी गंगा नहर
D) आगरा नहर

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नहर प्रणाली शारदा नहर प्रणाली है जिसरा निर्माण 1920 से 1928 ई. के बीच हुआ। यह उत्तर प्रदेश नेपाल सीमा पर पीलीभीत जिले के वनवासा नामक स्थान पर शारदा (काली नदी) नदी से निकलती है। इस नहर से 8 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती है। शाखाओं-प्रशाखाओं सहित कुल लम्बाई 12,368 किमी. है।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय चम्बल वन्य विहार परियोजना में कितने राज्य शामिल हैं?


A) 02
B) 03
C) 04
D) 05

View Answer

Related Questions - 2


1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कुल कितनी सीटें थी?


A) 248
B) 228
C) 250
D) 210

View Answer

Related Questions - 3


थारु जनजाति के बारे में कौन सा कथन असत्य है?


A) अधिक मदिरापान करने के कारण ये थारु कहलाते हैं
B) इनमें मंगोल प्रजाति के लक्षण पाए जाते हैं
C) ये बड़ी चोटी रखते हैं
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) गोविन्द साहब  (I) बहराइच
 (B) कैलाश मेला  (II) सहारनपुर
 (C) सैय्यद सालार  (III) आजमगढ़
 (D) शाकुम्भरी देवी  (IV) आगरा

 

कूट: A       B       C     D


A) II III I IV
B) III IV I II
C) III I IV II
D) I IV II III

View Answer

Related Questions - 5


सम्भल उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) इटावा
B) बरेली
C) फर्रुखाबाद
D) कन्नौज

View Answer