Question :

उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नहर प्रणाली कौन सी है?


A) शारदा नहर
B) गंडक नहर
C) ऊपरी गंगा नहर
D) आगरा नहर

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नहर प्रणाली शारदा नहर प्रणाली है जिसरा निर्माण 1920 से 1928 ई. के बीच हुआ। यह उत्तर प्रदेश नेपाल सीमा पर पीलीभीत जिले के वनवासा नामक स्थान पर शारदा (काली नदी) नदी से निकलती है। इस नहर से 8 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती है। शाखाओं-प्रशाखाओं सहित कुल लम्बाई 12,368 किमी. है।


Related Questions - 1


मैंथा ऑयल की शुद्धता की जांच के लिए उत्तर प्रदेश के किस जनपद में फ्रन्नेंस एंड फ्लॉवर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की गई?


A) लखनऊ
B) कन्नौज
C) कानपुर
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 2


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग पूर्वी भाग से अधिक विकसित है।

कारण (R) : यह उसकी सामाजिक आर्थिक एवं व्यवस्थापनात्मक प्रादेशिक विषमताओं को प्रतिबिम्बित करता है।

 

कूटः


A) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में अफीम का सबसे बड़ा जिला है?


A) गाजीपुर
B) बागपत
C) प्रतापगढ़
D) बाराबंकी

View Answer

Related Questions - 4


रिलायंस पावर द्वारा 8000 मेगावाट की विद्युत परियोजना कहाँ स्थापित की जा रही है?


A) दादरी
B) रौजा
C) हरदुआगंज
D) पनकी

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में अब तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लग चुका है?


A) 8
B) 10
C) 12
D) 15

View Answer