Question :

उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नहर प्रणाली कौन सी है?


A) शारदा नहर
B) गंडक नहर
C) ऊपरी गंगा नहर
D) आगरा नहर

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नहर प्रणाली शारदा नहर प्रणाली है जिसरा निर्माण 1920 से 1928 ई. के बीच हुआ। यह उत्तर प्रदेश नेपाल सीमा पर पीलीभीत जिले के वनवासा नामक स्थान पर शारदा (काली नदी) नदी से निकलती है। इस नहर से 8 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती है। शाखाओं-प्रशाखाओं सहित कुल लम्बाई 12,368 किमी. है।


Related Questions - 1


आपरेशन फ्लड कब से चलायी जा रही है?


A) 1970-71
B) 1971-72
C) 1972-73
D) 1974-75

View Answer

Related Questions - 2


ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में पाया जाता है?


A) पूर्वी मैदान
B) पश्चिमी मैदान
C) मध्य मैदान
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची I सूची ॥
 (A) कौशाम्बी  (1) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (2) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (3) रामभरत स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (4) सहेत-महेत

 

कूट  :  A  B  C  D


A) II, I, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 4


पशुपालन विभाग की स्थापना कब की गई-


A) 1943
B) 1944
C) 1945
D) 1946

View Answer

Related Questions - 5


चौधरी चरण सिंह सिजार बाँध किस जनपद में हैं?


A) कन्नौज
B) झाँसी
C) चित्रकूट
D) बाँदा

View Answer