Question :

किसने भारत में प्रायोगिक समाजवादी दल निर्मित करने की आवश्यकता पर बल दिया?


A) नेहरू
B) गाँधी
C) सम्पूर्णानन्द
D) जय प्रकाश

Answer : C

Description :


अप्रैल 1934 में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सदस्य डा. सम्पूर्णानंद ने बनारस में एक पर्चा लिखा जिसमें उन्होंने भारत के लिए एक प्रायोगिक समाजवादी दल निर्मित करने की आवश्यकता पर बल दिया।


Related Questions - 1


कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?


A) रमेश्चंद्र दत्त
B) गोपाल कृष्ण गोखले
C) एनी बेसेंट
D) रास बिहारी

View Answer

Related Questions - 2


विंध्यवासिनी देवी का प्रसिद्ध मंदिर किस जनपद में है?


A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) मिर्जापुर
D) फतेहपुर

View Answer

Related Questions - 3


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची-I सूची-॥
 (A) पिशाचमोचन  (I) मेरठ
 (B) रंगमहल    (II) अयोध्या
 (C) आलमगीरपुर  (III) वाराणसी
 (D) हनुमानगढ़ी  (IV) कालपी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, II, IV, III
B) II, IV, I, III
C) IV, III, I, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में मृदा के स्वास्थ्य के लिए किस उवर्रक का वितरण किया-


A) जिंक सल्फेट
B) पोटाश
C) जैव खाद
D) जिंक सल्फाइड

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स निगम लिमिटेड कहाँ है?


A) लखनऊ
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) अलीगढ़

View Answer