Question :

किसने भारत में प्रायोगिक समाजवादी दल निर्मित करने की आवश्यकता पर बल दिया?


A) नेहरू
B) गाँधी
C) सम्पूर्णानन्द
D) जय प्रकाश

Answer : C

Description :


अप्रैल 1934 में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सदस्य डा. सम्पूर्णानंद ने बनारस में एक पर्चा लिखा जिसमें उन्होंने भारत के लिए एक प्रायोगिक समाजवादी दल निर्मित करने की आवश्यकता पर बल दिया।


Related Questions - 1


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

सूची-I सूची-II
 A. नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय  i. आगरा
 B. दयाल बाग शिक्षा संस्थान  ii. बरेली
 C. वल्लभ भाई पटेल कृषि  विश्वविद्यालय  iii. फैजाबाद
 D. पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान  iv. मेरठ

 

कूट: A   B   C  D


A) i iv iii ii
B) iii i iv ii
C) i iii iv ii
D) iii iv i ii

View Answer

Related Questions - 2


अतरंजीखेड़ा उत्तर प्रदेश के किस जनपद में अवस्थित है?


A) बिजनौर
B) बलिया
C) एटा
D) इटावा

View Answer

Related Questions - 3


किस स्थान को पि-लो-शा-न कहा गया है?


A) अहिच्छत्र
B) अतरंजीखेड़ा
C) काम्पिल्य
D) अयोध्या

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का प्रथम इंडस्ट्रियल टाउन है?


A) गोरखपुर
B) कानपुर
C) गाजियाबाद
D) नोएडा

View Answer

Related Questions - 5


ऊर्जा के किस रुप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है?


A) कोयला
B) परमाणु
C) पेट्रोल
D) सौर

View Answer