Question :

गहरे नलकूपों के निर्माण में किसान को अधिकतम कितने रुपये का अनुदान दिया जाता है?


A) 1.5 लाख
B) 1 लाख
C) 75 हजार
D) 50 हजार

Answer : B

Description :


हैवी रिंग मशीनों द्वारा गहरे नलकूपों के निर्माण की योजना उत्तर प्रदेश के पठारी क्षेत्रों में चलायी जा रही है। इसमें किसान को सरकार से लागत का 50% या अधिकतम 1 रु लाख का अनुदान दिया जाता है। इसमें 60 मी. से अधिक गहराई की बोरिंग की जाती है।


Related Questions - 1


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उत्तर प्रदेश के किस शहर में अस्थायी सरकार बनायी गयी?


A) गाजीपुर
B) बलिया
C) सहारनपुर
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer

Related Questions - 3


राजा टोडरमल ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की?


A) सैन्यसुधार
B) प्रशासन
C) भू-राजस्व
D) शिक्षा

View Answer

Related Questions - 4


भू-संसाधन संबंधी परियोजना के तहत किस जनपद में खनिज अन्वेषण किया गया?


A) महोबा
B) ललितपुर
C) जालौन
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 5


घाघरा नदी उत्तर प्रदेश के किन जनपद से राज्य में प्रवेस करती है?


A) छपरा
B) लखीमपुर
C) लखनऊ
D) बलरामपुर

View Answer