Question :

गहरे नलकूपों के निर्माण में किसान को अधिकतम कितने रुपये का अनुदान दिया जाता है?


A) 1.5 लाख
B) 1 लाख
C) 75 हजार
D) 50 हजार

Answer : B

Description :


हैवी रिंग मशीनों द्वारा गहरे नलकूपों के निर्माण की योजना उत्तर प्रदेश के पठारी क्षेत्रों में चलायी जा रही है। इसमें किसान को सरकार से लागत का 50% या अधिकतम 1 रु लाख का अनुदान दिया जाता है। इसमें 60 मी. से अधिक गहराई की बोरिंग की जाती है।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के अनुसार निम्न कथनों में से कौन से सही हैं?

 

(a) न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती है
(b) सर्वाधिक लिंग अनुपात वाला जिला देवरिया है
(c) न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला ललितपुर है
(d)  नगर निगम क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर राज्य सर्वाधिक जनसंख्या वाला नगर कानपुर है

 

सही उत्तर का चयन करें-

 

कूटः


A) a व b
B) a व c
C) b व d
D) c व d

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से जी.टी रोड कहाँ से नहीं गुजरती है?


A) इलाहाबाद
B) आगरा
C) अलीगढ़
D) मुगलसराय

View Answer

Related Questions - 3


जौनपुर नगर की स्थापना किसने की?


A) मलिक सरवर
B) चिनकिलिच खाँ
C) फिरोज तुगलक
D) बाबर

View Answer

Related Questions - 4


महानगरीय बस सेवा का संचालन उत्तर प्रदेश के कुल कितने महानगरों में किया जा रहा है?


A) 9
B) 10
C) 11
D) 12

View Answer

Related Questions - 5


चारा विकास योजना हेतु केन्द्र सरकार कितने % सहयोग देती है?


A) 75%
B) 65%
C) 50%
D) 40%

View Answer