Question :

गहरे नलकूपों के निर्माण में किसान को अधिकतम कितने रुपये का अनुदान दिया जाता है?


A) 1.5 लाख
B) 1 लाख
C) 75 हजार
D) 50 हजार

Answer : B

Description :


हैवी रिंग मशीनों द्वारा गहरे नलकूपों के निर्माण की योजना उत्तर प्रदेश के पठारी क्षेत्रों में चलायी जा रही है। इसमें किसान को सरकार से लागत का 50% या अधिकतम 1 रु लाख का अनुदान दिया जाता है। इसमें 60 मी. से अधिक गहराई की बोरिंग की जाती है।


Related Questions - 1


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कुल कितनी गन्ना विकास परिषदें हैं?


A) 150
B) 140
C) 160
D) 175

View Answer

Related Questions - 2


मध्यपाषाणिक स्थल सराय नाहर राय किस जनपद में था?


A) प्रतापगढ़
B) इलाहाबाद
C) बहराइच
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 3


किस जनजाति के लोग लठभरवा भोज देते हैं?


A) थारु
B) सहरिया
C) बैगा
D) अगरिया

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिए, गए नामों को संबंधित वर्षो से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें-

 

 A. उत्तर पश्चिमी  i. 1950
 B. आगरा और अवध का संयुक्त प्रांत  ii. 1937
 C. संयुक्त प्रांत  iii. 1877
 D. उत्तर प्रदेश  iv. 1836

 

कूटः A B C D


A) iv ii iii i
B) iii ii iv i
C) iv iii ii i
D) ii iv iii i

View Answer

Related Questions - 5


भारत में उपयुक्त पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए वनाच्छादन हेतु न्यूनतम संस्तुत भूमि क्षेत्र है?


A) 25%
B) 33%
C) 43%
D) 53%

View Answer