Question :

गहरे नलकूपों के निर्माण में किसान को अधिकतम कितने रुपये का अनुदान दिया जाता है?


A) 1.5 लाख
B) 1 लाख
C) 75 हजार
D) 50 हजार

Answer : B

Description :


हैवी रिंग मशीनों द्वारा गहरे नलकूपों के निर्माण की योजना उत्तर प्रदेश के पठारी क्षेत्रों में चलायी जा रही है। इसमें किसान को सरकार से लागत का 50% या अधिकतम 1 रु लाख का अनुदान दिया जाता है। इसमें 60 मी. से अधिक गहराई की बोरिंग की जाती है।


Related Questions - 1


चिंतामणि किसकी कृति है?


A) हरिवंशराय
B) देवकीनंदन खत्री
C) रामचंद्र शुक्ल
D) हजारी प्रसाद

View Answer

Related Questions - 2


मांस के उत्पादन में कौन सा प्रदेश प्रथम स्थान पर है?


A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) दिल्ली
D) पश्चिम बंगाल

View Answer

Related Questions - 3


सुदूर संवेदन उपयोग केन्द्र कहाँ है?


A) बरेली
B) मथुरा
C) आगरा
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या में जनजातियों की जनसंख्या कितनी है?


A) 11,34,273
B) 13,63,565
C) 20,70,820
D) 9,70,565

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय वन नीति के मुख्य उद्देश्य क्या थे? नीचे दिए गए कूट से अपना उत्तर चुनें-

 

A. पारिस्थितिक संतुलन को सुनिश्चित करना

B. सामाजिक वानिकी को प्रोत्साहन देना

C. देश की कुल भूमि का एक तिहाई वनाच्छादित करना

D. वन प्रबंधन में जनसामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना

 

कूटः


A) a एवं b
B) a एवं c
C) a एवं d
D) b एवं c

View Answer