Question :

लखनऊ के छोटे इमामबाड़े का निर्माण किस नवाब ने करवाया था?


A) आसफउद्दौला
B) सफदरजंग
C) शुजाउद्दौला
D) मो. अलीशाह

Answer : D

Description :


छोटा इमामबाड़ा या हुसैनाबाद इमामबाड़ा का निर्माण अवध के नवाब मोहम्मद अलीशाह ने वर्ष 1837 ई. में करवाया था। ऐसा माना जाता है कि मोहम्मद अली शाह को यहीं पर दफनाया गया था। छोटे इमामबाड़ा में ही मोहम्मद अली शाह की बेटी और दामाद का मकबरा भी बना हुआ है।


Related Questions - 1


शेख फैजी किसके दरबार में रहता था?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) शेरशाह

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक प्रचलित लोक नृत्य है?


A) चरकुला
B) कलाबाजी
C) रासलीला
D) नौटंकी

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश राज्य का कौन सा शहर “उत्कृष्ट शहर” योजना के अन्तर्गत शामिल है?


A) कानपुर
B) मुरादाबाद
C) अलीगढ़
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कथनों में से कौन 2011 की जनगणना के आँकडों के आधार पर उत्तर प्रदेश के लिए सही नहीं है?


A) यहाँ देश की जनसंख्या की 16.51 प्रतिशत आबादी निवास करती है।
B) यहाँ देश के सर्वाधिक बच्चे पाए जाते हैं।
C) इसकी दशकीय वृद्धि दर 18.4 प्रतिशत है।
D) इसका लिंगानुपात 912 है।

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में सिचाई के मुख्य साधन हैं-

 

A. नहरें

B. नलकूप

C. तालाब और कुएँ

D.   अन्य साधन

 

उनके महत्व के आधार पर उनका सही अवरोही क्रम है-


A) a, b, c, d
B) b, a, c, d
C) b, d, a, c
D) a, d, b, c

View Answer