Question :

हथिनी कुण्ड बैराज किस नदी पर बना है?


A) गंडक
B) यमुना
C) अलकनन्दा
D) चम्बल

Answer : B

Description :


हथनी कुण्ड बैराज 5 राज्यों हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान की संयुक्त परियोजना है। इसका निर्माण सहारनपुर के पास यमुना नदी पर सन् 1872 ई. में हुआ था जिससे पूर्वी और पश्चिमी यमुना नहर को पानी मिलता था। 1978 में भयंकर बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद यमुना जल बंटवारे को लेकर केन्द्र सरकार की मध्यस्थता में हरियाणा, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं राजस्थान के बीच 12 मई 1994 को एक समझौता हुआ और दिसम्बर 1994 में नयी हथनी कुण्ड बैराज की आधारशिला रखी गई जो 1999 में पूर्ण हो गयी। इसे नया ताजे वाला बैराज भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

View Answer

Related Questions - 2


एल-1 बाण्डेड फार्मेसी के अनुज्ञापनों की स्वीकृति कौन देता है?


A) जिलाधिकारी
B) आबकारी आयुक्त
C) मंडलायुक्त
D) आबकारी निरीक्षक

View Answer

Related Questions - 3


किस स्थल से उत्तरी काली ओपदार मृदभांड संस्कृति से लेकर गुप्तकाल तक के साक्ष्य मिले हैं?


A) आलमगीरपुर
B) कन्नौज
C) अयोध्या
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश के विभिन्न चीनी मिलों में कितने मेगावाट तक अतिरिक्त विद्युत सृतित की जा सकती है?


A) 1000 मेगावाट
B) 1200 मेगावाट
C) 1500 मेगावाट
D) 1700 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 5


जहाँगीर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) अजमेर
B) फतेहपुर सीकरी
C) आगरा
D) दिल्ली

View Answer