Question :

वाराह भगवान का ऐतिहासिक मंदिर कहाँ है?


A) सोरो
B) कालपी
C) काशी
D) कोशल

Answer : A

Description :


कासगंज जिले में स्थित सोरों क्षेत्र देश के प्रमुख तीर्थों में एक है सोरों को सूकर क्षेत्र के नाम से भी जानते हैं। पुराणों के अनुसार विश्वनिर्माण की प्रक्रिया यहीं से प्रारंभ हुई थी यहाँ एक प्राचीन मंदिर है जिसमें वराह भगवान की एक विशाल प्रतिमा स्थापित है। पृथ्वी पर गंगा व तरण हेतु राजा भगीरथ ने यहाँ तपस्या की थी।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन मंडी अधिनियम कब लाया गया-


A) 1963
B) 1964
C) 1965
D) 1966

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश में महिलाः पुरुष संख्या का अनुपात था?


A) 878 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
B) 912 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
C) 918 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
D) 928 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश का शास्त्रीय नृत्य है?


A) भरत नाट्यम
B) कथक
C) चरकुला
D) कथकली

View Answer

Related Questions - 4


किस राज्य में DAMA आधारित 73 नोड की विडियो काँफ्रेंसिंग की व्यवस्था है?


A) दिल्ली
B) राजस्थान
C) उत्तर प्रदेश
D) मध्य प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य ब्रज क्षेत्र का लोकनृत्य है-

 

(a) रासनृत्य

(b) मयूर नृत्य

(c) चरकुला

(d) झूलानृत्य

 

कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

कूट-


A) a, b, c
B) b, c
C) a, c, d
D) सभी

View Answer