Question :

उत्तर प्रदेश को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में बाँटा गया है?


A) 9
B) 11
C) 8
D) 20

Answer : A

Description :


कृषि को प्रभावित करने वाले मृदा प्रकार, वर्षा, तापमान, जल एवं मानव संसाधन आदि कारकों को आधार मानते हुए उत्तर प्रदेश को 9 कृषि जलवायु प्रदेशों में बाँटा गया है जो इस प्रकार है- भाँवर तराई क्षेत्र, पश्चिमी मैदान, मध्य पश्चिमी मैदान, दक्षिणी-पश्चिमी समशुष्क मैदान, मध्य मैदान, बुंदेलखंड, उत्तरी-पूर्वी मैदान, पूर्वी मैदान तथा विंध्य प्रदेश।


Related Questions - 1


मध्यपाषाणिक स्थल मददहा किस जनपद में अवस्थित है?


A) फैजाबाद
B) प्रतापगढ़
C) इलाहाबाद
D) सुल्तानपुर

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में गन्ना विभाग का गठन कब किया गया?


A) 1947
B) 1932
C) 1935
D) 1950

View Answer

Related Questions - 3


भातखण्डे संगीत संस्थान कहाँ है?


A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

 

 सूची-। (स्थान)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) फिरोजाबाद  I. चमड़े के सामान
 (B) कानपुर  II. काँच की चुड़ियां
 (C) नजीबाबाद  III. कागज और लुगदी
 (D) सहारनपुर  IV. प्लायबुड

 

कूट: A B C D


A) II, I, III, IV
B) I, II, IV, III
C) II, I, IV, III
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 5


प्रसिद्ध चित्रकार चमन सिंह 'चमन' किस जनपद के निवासी थे?


A) मेरठ
B) कन्नौज
C) बरेली
D) बागपत

View Answer