Question :

निम्न इतिहासकारों में कौन उत्तर प्रदेश का था?


A) बरनी
B) बाणभट्ट
C) अमीर खुसरो
D) सभी

Answer : D

Description :


जियाउद्दीन बरनी बुलंदशहर जनपद में बरन के निवासी थे। बाणभट्ट कन्नौज के शासक हर्षवर्धन के दरबारी कवि थे तथा अमीर खुसरो का जन्म कासगंज जिले के पटियाली (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। अतः तीनों ही उत्तर प्रदेश से संबंधित हैं।


Related Questions - 1


आल्हा-उदल किससे संबंधित थे?


A) चंदेरी
B) विदिशा
C) महोबा
D) पन्ना

View Answer

Related Questions - 2


बीहड़ का निर्माण किन नदियों के किनारों पर हुआ है?

 

(1) गंगा

(2) यमुना

(3) गंडक

(4) चम्बल


A) केवल 1 और 2
B) केवल 3 और 4
C) केवल 2 और 4
D) केवल 1 और 3

View Answer

Related Questions - 3


आगरा में जहाँगीरी महल का निर्माण किसने करवाया?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 4


वित्तीय वर्ष 2014-15 में कितने स्वयं सहायता समूहों को बैंकों के बचत खाते से जोड़ा गया है?


A) 46500
B) 45200
C) 44800
D) 40800

View Answer

Related Questions - 5


देश की कुल कृषि योग्य भूमिं का कितना प्रतिशत उत्तर प्रदेश में है?


A) 15
B) 17
C) 19
D) 20

View Answer