Question :

उत्तरी पांचाल की राजधानी थी?


A) अहिच्छत्र
B) अतरंजीखेड़ा
C) आलमगीरपुर
D) कन्नौज

Answer : A

Description :


महाजनपद युग में उत्तरी पांचाल की राजधानी अहिच्छत्र थी। अशोक ने यहाँ एक स्तूप का निर्माण कराया था।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के किस भाग में मरुस्थलीय मृदा पायी जाती है?


A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) उत्तरी भाग
D) दक्षिणी भाग

View Answer

Related Questions - 2


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

सूची-I सूची-II
 A. सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्व-  विद्यालय  i. लखनऊ
 B. केन्द्रीय हिन्दी शिक्षण मंडल  ii. मेरठ
 C. डॉ. शकुन्तला मिश्र विश्वविद्यालय  iii. वाराणसी
 D. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय  iv. आगरा

 

कूटः A   B   C   D


A) iv i ii iii
B) ii i iii iv
C) iv iii i ii
D) iii iv i ii

View Answer

Related Questions - 3


देवबंद आंदोलन के प्रणेता थे-

 

(a) मुहम्मद कासिम ननौतवी

(b) रशीद अहमद गंगोही

(c) सर सैय्यद अहमद खाँ

(d) बख्त खाँ


A) केवल d
B) केवल a और c
C) केवल b और c
D) केवल a और b

View Answer

Related Questions - 4


मध्यकाल में उत्तर प्रदेश की मुख्य चित्रकला शैली थी?


A) लखनऊ
B) आगरा
C) इलाहाबाद
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 5


राज्य चर्म विकास एवं विपणन निगम लिमिटेड की स्थापना कहाँ हुई?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) आगरा
D) मेरठ

View Answer