Question :

उत्तर प्रदेश के किस हिस्से में कृषि श्रम उत्पादकता सर्वाधिक है?


A) पूर्वी उत्तर प्रदेश
B) बुंदेलखंड
C) मध्य उत्तर प्रदेश
D) पश्चिमी उत्तर प्रदेश

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश में कृषि श्रम उत्पादकता सर्वाधिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में है। कृषि का सबसे अधिक यांत्रिकीकरण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुआ है जिससे कम श्रम से अधिकाधिक उत्पादकता प्राप्त होती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पश्चात क्रमशः मध्य, पूर्वी और सबसे कम बुंदेलखंड में कृषि श्रम उत्पादकता है।


Related Questions - 1


वर्तमान में राज्य व्यावसायिक एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग के अधीन कितने इंजीनियरिंग कॉलेज हैं?


A) 16
B) 15
C) 11
D) 12

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश को कितने न्यायिक जिलों में बाँटा गया है?


A) 16
B) 20
C) 14
D) 24

View Answer

Related Questions - 3


शेख फैजी का संबंध किस जनपद से है?


A) अलीगढ़
B) फर्रुखाबाद
C) आगरा
D) कन्नौज

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में दुग्ध पदार्थों का व्यवसाय किस ट्रेडमार्क के तहत किया जाता है?


A) मदर
B) अमूल
C) पराग
D) सुधा

View Answer