Question :

शेख फैजी का संबंध किस जनपद से है?


A) अलीगढ़
B) फर्रुखाबाद
C) आगरा
D) कन्नौज

Answer : C

Description :


अबुल फजल (शेख फैजी) का जन्म 1550 ई. में आगरा में हुआ था। अतः अबुल फजल आगरा जनपद से संबंधित है।


Related Questions - 1


बनारस पर कब ब्रिटिश प्रशासन लगभग सुनिश्चित हो गया?


A) 1780
B) 1781
C) 1782
D) 1783

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में 15वीं जनगणना के पहले चरण की प्रक्रिया निम्न तिथियों में से किसमें होनी थी।


A) 1 अप्रैल से 15 मई, 2010 तक
B) 1 मई से 15 जून, 2010 तक
C) 26 अप्रैल से 10 जून, 2010 तक
D) 16 मई से 30 जून, 2010 तक

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान में लखनऊ में निम्न में से कौन-कौन से हैं?

 

1. जल संस्थान

2. नगर निगम

3. विकास प्राधिकरण

4. जिला नगरीय


A) 1 एवं 2 केवल
B) 1, 2 एवं 3 केवल
C) 2, 3 एवं 4 केवल
D) सभी चारों

View Answer

Related Questions - 4


वित्तीय वर्ष 2014-15 में विदेशी मदिरा की लाइसेंस फीस में कितनी वृद्धि की गई है?


A) 12%
B) 10%
C) 15%
D) 25%

View Answer

Related Questions - 5


महोबा का सूर्य मंदिर किस वंस के शासकों द्वारा बनाया गया था?


A) पल्लव
B) चंदेल
C) राष्ट्रकूट
D) गुप्त

View Answer