Question :

कौन सा नगर भगवान बुद्ध का प्रिय नगर था?


A) कुशीनगर
B) सारनाथ
C) सिद्धार्थनगर
D) श्रावस्ती

Answer : D

Description :


श्रावस्ती भगवान बुद्ध की प्रियनगरी थी। यहाँ भगवान बुद्ध ने 25 वर्षाकाल व्यतीत किए थे. यहाँ के साहूकार अनाथ पिण्डक ने जेतवन विहार बनवाकर भगवान बुद्ध को दान में दिया था। श्रावस्ती तीन प्रमुख व्यापारिक मार्गों (उत्तरापथ, दक्षिणापथ व मध्यपथ) के केन्द्र में स्थित होने के कारण भी आर्थिक, सामाजिक व राजनैतिक महत्व रखता था।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण नकदी फसल है?


A) सरसों
B) जौ
C) कपास
D) गन्ना

View Answer

Related Questions - 2


जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र की स्थापना कहाँ हुई थी?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) मेरठ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 3


गिरजा देवी का संबंध किस घराने से है?


A) बनारस
B) किराना
C) लखनऊ
D) सहारनपुर

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : कोयला आधारित तापीय बिजली घर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं-

 

कारण (R) : कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती हैं-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही स्पष्टीकरण है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 5


मद्यनिषेद्य लागू करने के लिए संयुक्त प्रांत के किस जिले को चुना गया?


A) इटावा
B) मैनपुरी
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer