Question :

कौन सा नगर भगवान बुद्ध का प्रिय नगर था?


A) कुशीनगर
B) सारनाथ
C) सिद्धार्थनगर
D) श्रावस्ती

Answer : D

Description :


श्रावस्ती भगवान बुद्ध की प्रियनगरी थी। यहाँ भगवान बुद्ध ने 25 वर्षाकाल व्यतीत किए थे. यहाँ के साहूकार अनाथ पिण्डक ने जेतवन विहार बनवाकर भगवान बुद्ध को दान में दिया था। श्रावस्ती तीन प्रमुख व्यापारिक मार्गों (उत्तरापथ, दक्षिणापथ व मध्यपथ) के केन्द्र में स्थित होने के कारण भी आर्थिक, सामाजिक व राजनैतिक महत्व रखता था।


Related Questions - 1


मोतीलाल नेहरू बाल संग्रहालय कहाँ है?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


सरवट नामक परगना आज किस जनपद के रुप में है?


A) मुज्जफर नगर
B) मुरादाबाद
C) बरेली
D) शाहजहाँपुर

View Answer

Related Questions - 3


2011 की जनगणना में सबसे कम दशकीय वृद्धि दर किस जनपद में थी?


A) लखनऊ
B) कानपुर नगर
C) मेरठ
D) गाजियाबाद

View Answer

Related Questions - 4


संगीत शिक्षा हेतु उत्तर प्रदेश में जो प्रथम संगीत महाविद्यालय स्थापित हुआ?


A) संगीत नाटक अकादमी
B) ललित कला अकादमी
C) भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय
D) भारतेंदु नाट्य अकादमी

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(नगर)

सूची-।।

(उत्पाद)

 (A) रेणुकूट  I. खेल का सामान
 (B) ऋषिकेश  II. एंटीबायोटिक
 (C) मेरठ  III. ताले
 (D) अलीघढ़  IV. एल्युमिनियम

 

कूट: A B C D


A) IV, II, I, III
B) II, IV, I, III
C) IV, II, III, I
D) II, IV, III, I

View Answer