Question :
A) पूर्वी से पश्चिम
B) उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व
C) उत्तर से दक्षिण
D) दक्षिण से उत्तर
Answer : B
उत्तर प्रदेश की अधिकांश नदियों का प्रवाह किस दिशा से किस दिशा की ओर है?
A) पूर्वी से पश्चिम
B) उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व
C) उत्तर से दक्षिण
D) दक्षिण से उत्तर
Answer : B
Description :
किसी क्षेत्र के अपवाह तंत्र में वहाँ के धरातलीय रचना, भूमि के ढाल, चट्टानों के स्वभाव, जल की प्राप्ति आदि का विशेष प्रभाव होता है। चूँकि उत्तर प्रदेश का उत्तर प्रदेश एवं पश्चिमी भाग ऊँचा है और हिमालय पर पर्याप्त जल स्रोत है। अतः उत्तर प्रदेश की अधिकांश नदियों का प्रवाह उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व की ओर है तथा प्रदेश के मैदानी भाग में समान्तर अपवाह तंत्र पाया जाता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कथनों में से कौन 2011 की जनगणना के आँकडों के आधार पर उत्तर प्रदेश के लिए सही नहीं है?
A) यहाँ देश की जनसंख्या की 16.51 प्रतिशत आबादी निवास करती है।
B) यहाँ देश के सर्वाधिक बच्चे पाए जाते हैं।
C) इसकी दशकीय वृद्धि दर 18.4 प्रतिशत है।
D) इसका लिंगानुपात 912 है।
Related Questions - 3
निम्न में से किसका प्रयोग राष्ट्रीय जल मार्ग के रुप में किया जा रहा है?
A) इलाहाबाद एवं हल्दिया के मध्य गंगा का
B) इलाहाबाद एवं दिल्ली के मध्य यमुना का
C) कोलकाता एवं धुबड़ी के मध्य ब्रह्रापुत्र का
D) जबलपुर एवं भरुच के मध्य नर्मदा का
Related Questions - 4
2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में 1000 बालकों पर बालिका शिशुओं की संख्या है?
A) 912
B) 902
C) 916
D) 899