उत्तर प्रदेश की अधिकांश नदियों का प्रवाह किस दिशा से किस दिशा की ओर है?
A) पूर्वी से पश्चिम
B) उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व
C) उत्तर से दक्षिण
D) दक्षिण से उत्तर
Answer : B
Description :
किसी क्षेत्र के अपवाह तंत्र में वहाँ के धरातलीय रचना, भूमि के ढाल, चट्टानों के स्वभाव, जल की प्राप्ति आदि का विशेष प्रभाव होता है। चूँकि उत्तर प्रदेश का उत्तर प्रदेश एवं पश्चिमी भाग ऊँचा है और हिमालय पर पर्याप्त जल स्रोत है। अतः उत्तर प्रदेश की अधिकांश नदियों का प्रवाह उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व की ओर है तथा प्रदेश के मैदानी भाग में समान्तर अपवाह तंत्र पाया जाता है।
Related Questions - 1
सूची-I व सूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-
| सूची-I | सूची-॥ |
| (A) पिशाचमोचन | (I) मेरठ |
| (B) रंगमहल | (II) अयोध्या |
| (C) आलमगीरपुर | (III) वाराणसी |
| (D) हनुमानगढ़ी | (IV) कालपी |
कूट : A B C D
A) I, II, IV, III
B) II, IV, I, III
C) IV, III, I, II
D) III, IV, I, II
Related Questions - 2
Related Questions - 3
एल-2 बाण्डेड फार्मेसी के अनुज्ञापनों की स्वीकृति कौन देता है?
A) आबकारी आयुक्त
B) मंडलायुक्त
C) थानाध्यक्ष
D) जिलाधिकारी
Related Questions - 4
रानी लक्ष्मीबाई का विवाह किससे हुआ था?
A) बुंदेल सिंह
B) बाजीराव
C) गंगाधर राव
D) बाजीराव II
Related Questions - 5
कथन (A) : कोयला आधारित तापीय बिजली घर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं-
कारण (R) : कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती हैं-
कूटः
A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही स्पष्टीकरण है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।