Question :

उत्तर प्रदेश की अधिकांश नदियों का प्रवाह किस दिशा से किस दिशा की ओर है?


A) पूर्वी से पश्चिम
B) उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व
C) उत्तर से दक्षिण
D) दक्षिण से उत्तर

Answer : B

Description :


किसी क्षेत्र के अपवाह तंत्र में वहाँ के धरातलीय रचना, भूमि के ढाल, चट्टानों के स्वभाव, जल की प्राप्ति आदि का विशेष प्रभाव होता है। चूँकि उत्तर प्रदेश का उत्तर प्रदेश एवं पश्चिमी भाग ऊँचा है और हिमालय पर पर्याप्त जल स्रोत है। अतः उत्तर प्रदेश की अधिकांश नदियों का प्रवाह उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व की ओर है तथा प्रदेश के मैदानी भाग में समान्तर अपवाह तंत्र पाया जाता है।


Related Questions - 1


किस स्थल से उत्तरी काली ओपदार मृदभांड संस्कृति से लेकर गुप्तकाल तक के साक्ष्य मिले हैं?


A) आलमगीरपुर
B) कन्नौज
C) अयोध्या
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 2


विंध्याचल पर्वतमाला का निर्माण किस काल में हुआ?


A) प्री कैम्ब्रियन
B) कैम्ब्रियन
C) सिल्यूरियन
D) कार्बोनीफेरस

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में कितने प्रतिशत सिंचाई लघु सिंचाई साधनों से की जाती है?


A) 80%
B) 77%
C) 75%
D) 70%

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

1. सरकार व्यापक शिक्षा की लक्ष्य पूर्ति को कटिबद्ध है।

2. उसने शिक्षा मित्र योजना का नगरीय क्षेत्रों में विस्तार कर दिया है।

3. नगरीय क्षेत्रों के शिक्षा मित्र रु 2400 का मासिक मानदेय प्राप्त करेंगे।

4. वे बेरोजगारी भत्ता पाने वाले व्यक्तियों में से भर्ती किए जाएंगे।

 

नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए-


A) 1, 2, 3, और 4 सही है
B) 1, 3 और 4 सही हैं
C) 1, 2, और 4 सही हैं
D) 1, 2, और 3 सही हैं

View Answer

Related Questions - 5


स्फटिक शिला उत्तर प्रदेश के किस जनपद में अवस्थित है?


A) चित्रकूट
B) बाँदा
C) फैजाबाद
D) वाराणसी

View Answer