Question :

आरम्भ में झाँसी पर किस वंश का शासन था?


A) चंदेल
B) चोल
C) राष्ट्रकूट
D) होल्कर

Answer : A

Description :


झाँसी पर प्रारंभ में चंदेल राजाओं का नियंत्रण था उस समय इसे बलवंत नगर के नाम से जाना जाता था। झाँसी का महत्त्व सत्रहवीं शताब्दी में ओरछा के शासक राजा वीर सिंह बुंदेला के काल में बढ़ गया। वीर सिंह बुंदेला उत्तराधिकारियों ने झाँसी में और इमारतों का निर्माण करवाया।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. झाँसी  i. नगर पालिका परिषद्
 B. मछली शहर  ii. क्षेत्र समिति
 C. टूंडला  iii. नगर पंचायत
 D. सैफई  iv. नगर निगम

 

कूटः A B C D


A) i ii iii iv
B) iv iii i ii
C) ii iii i iv
D) iii iv ii i

View Answer

Related Questions - 2


ओबरा ताप विद्युत केन्द्र किस देश के सहयोग से स्थापित हुआ था?


A) रुस
B) जापान
C) जर्मनी
D) फ्रांस

View Answer

Related Questions - 3


2011 की जनगणना में कितने प्रतिशत लोग प्राथमिक क्षेत्र में नियोजित हैं?


A) 25%
B) 83.5%
C) 59.3%
D) 28.7%

View Answer

Related Questions - 4


करछना ताप विद्युत गृह कहाँ स्थापित किया गया है?


A) बुलंदशहर
B) झाँसी
C) कानपुर
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 5


किसके काल से ठुमरी को लोकप्रियता मिलनी प्रारंभ हो गई?


A) इब्राहिम शाह शर्की
B) आसफउद्दौला
C) वाजिद अलीशाह
D) सफदरजंग

View Answer