Question :

डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल कहाँ है?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) वाराणसी
D) आगरा

Answer : B

Description :


डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल लखनऊ में गोमती नदी के किनारे स्थित है। यह 107 एकड़ क्षेत्रफल में निर्मित है। यहीं बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर स्मारक है जिसमें डॉ. अम्बेडकर की विशाल कांस्य प्रतिमा है।


Related Questions - 1


फर्रुखाबाद जाना जाता है?


A) कालीन की बुनाई के लिए
B) काँच की वस्तुओं के लिए
C) इत्र निर्माण के लिए
D) हाथ की छपाई के लिए

View Answer

Related Questions - 2


तालाब निर्माण हेतु बैंक कितने रुपये प्रति हेक्टेयर ऋण देता है?


A) 25,000
B) 50,000
C) 75,000
D) 10,0000

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाये जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिएः

 

जनपद खनिज
 A. सोनभद्र  (i) सिलिका बालू
 B. ललितपुर  (ii) चूना पत्थर
 C. इलाहाबाद  (iii) ताँबा

 

कूटः A b c


A) i, ii, iii
B) iii, ii, i
C) ii, iii, i
D) i, iii, ii

View Answer

Related Questions - 4


डॉ. भीमराव अम्बेडकर संग्रहालय एवं पुस्तकालय कहाँ है?


A) अम्बेडकर नगर
B) बहराइच
C) सिद्धार्थ नगर
D) रामपुर

View Answer

Related Questions - 5


हर्षचरित व कादम्बरी की रचना किसने की?


A) अमीर खुसरो
B) बाणभट्ट
C) हर्षवर्धन
D) फैजी

View Answer