Question :

डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल कहाँ है?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) वाराणसी
D) आगरा

Answer : B

Description :


डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल लखनऊ में गोमती नदी के किनारे स्थित है। यह 107 एकड़ क्षेत्रफल में निर्मित है। यहीं बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर स्मारक है जिसमें डॉ. अम्बेडकर की विशाल कांस्य प्रतिमा है।


Related Questions - 1


सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट को चयन करें-

 

सूची-। सूची-।।
 A चित्रकूट  I. यमुना
 B जौनपुर  II. गोमती
 C मथुरा  III. सरयू
 D अयोध्या  IV. मंदाकिनी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, I, III
C) IV, I, II, III
D) III, II, I, IV

View Answer

Related Questions - 3


महात्मा बुद्ध ने सत्य की खोज पर जाने से पूर्व अपने राजसी वस्त्रों का त्याग कहाँ पर किया था?


A) वाराणसी
B) गोरखपुर
C) देवरिया
D) गया

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश को 4 छोटे प्रदेशों में बाँटने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश विधान सभा में कब पारित हुआ?


A) 24. 11. 2011
B) 21. 11. 2011
C) 22. 11. 2011
D) 23. 11. 2011

View Answer

Related Questions - 5


यमुना नदी का उद्गम स्थल है?


A) तपोवन
B) विष्णु प्रयाग
C) बंदरपूँछ
D) कर्ण प्रयाग

View Answer