Question :

किस जनजाति में संयुक्त परिवार की प्रथा है?


A) थारु
B) खरवार
C) सहरिया
D) पहरिया

Answer : A

Description :


थारु जनजाति में संयुक्त परिवार की प्रथा है। नेपाल की तराई में अनेक ऐसे थारु जनजाति के लोग मिलते हैं जिनके पारिवारिक सदस्यों की संख्या पाँच सौ तक होती है। परिवार का वृद्ध व्यक्ति ही सम्पूर्ण परिवार का मुखिया होता है।


Related Questions - 1


इको-क्लब के तहत चयनित विद्यालय को कितने रुपये वार्षिकी दी जाती है?


A) 5 लाख रु
B) 3 लाख रु
C) 2.5 लाख रु
D) 1.5 लाख रु

View Answer

Related Questions - 2


2011 के अनुसार राज्य में शिशु लिंगानुपात है?


A) 914
B) 902
C) 927
D) 940

View Answer

Related Questions - 3


गोविन्द वल्लभपत सागर बाँध किस नदी पर बना है?


A) चम्बल
B) रिहन्द
C) सोन
D) रामगंगा

View Answer

Related Questions - 4


यमुना नदी उत्तर प्रदेश में कहाँ से प्रवेस करती है?


A) सहारनपुर
B) मेरठ
C) गाजियाबाद
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (केन्द्र)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) आंवला  I. पॉली फाइबर
 (B) मोदी नगर  II. उर्वरक
 (C) बाराबंकी  III. रबड़
 (D) कानपुर  IV. विस्फोटक

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) II, III, I, IV
C) III, II, IV, I
D) IV, III, II, I

View Answer