Question :
A) चम्बल
B) रिहन्द
C) सोन
D) रामगंगा
Answer : B
गोविन्द वल्लभपत सागर बाँध किस नदी पर बना है?
A) चम्बल
B) रिहन्द
C) सोन
D) रामगंगा
Answer : B
Description :
गोविन्द वल्लभपंत सागर बाँध रिहन्द नदी पर स्थित है जिसे रिहन्द परियोजना के नाम से भी जाना जाता है। सोनभद्र जिले के पिपरी नामक स्थान पर बने इस परियोजना के तहत् 934 मीटर लम्बा तथा 91 मीटर ऊँचा बाँध बनाया गया है। इस बाँध के नीचे ओबरा में 300 मेगावाट क्षमता का कृत्रिम झील गोविन्द वल्लभपंत सागर का निर्माण किया गया है। इस परियोजना के तहत् 2.5 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की व्यवस्था की गई है। यह उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी परियोजना है।
Related Questions - 1
'काम्पिल्य उत्सव' उत्तर प्रदेश के किसजिले में मनाया जाता है?
A) कन्नौज
B) फर्रुखाबाद
C) मेरठ
D) मऊ
Related Questions - 2
सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-। (औद्योगिक संस्थान) | सूची-।।(नगर) |
(A) इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज | I. कानपुर |
(B) ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री | II. रायबरेली |
(C) कृत्रिम अंग निर्माण निगम | III. झाँसी |
(D) उर्वरक कारखाना | IV. फूलपुर |
कूट: A B C D
A) II, III, IV, I
B) IV, III, I, II
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III
Related Questions - 3
1573 से 1588 तक मुगल साम्राज्य की राजधानी थी?
A) फतेहपुर सीकरी
B) दिल्ली
C) आगरा
D) इलाहाबाद
Related Questions - 4
Related Questions - 5
1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कुल कितनी सीटें थी?
A) 248
B) 228
C) 250
D) 210