गोविन्द वल्लभपत सागर बाँध किस नदी पर बना है?
A) चम्बल
B) रिहन्द
C) सोन
D) रामगंगा
Answer : B
Description :
गोविन्द वल्लभपंत सागर बाँध रिहन्द नदी पर स्थित है जिसे रिहन्द परियोजना के नाम से भी जाना जाता है। सोनभद्र जिले के पिपरी नामक स्थान पर बने इस परियोजना के तहत् 934 मीटर लम्बा तथा 91 मीटर ऊँचा बाँध बनाया गया है। इस बाँध के नीचे ओबरा में 300 मेगावाट क्षमता का कृत्रिम झील गोविन्द वल्लभपंत सागर का निर्माण किया गया है। इस परियोजना के तहत् 2.5 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की व्यवस्था की गई है। यह उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी परियोजना है।
Related Questions - 1
भारत में निम्नलिखित में से कौन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत सर्वाधिक संभाव्यता वाला है?
A) सौर शक्ति
B) जैवपुंज शक्ति
C) लघु जल विद्युत शक्ति
D) अपशिष्ट से अर्जित
Related Questions - 2
हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना किसने की?
A) चंद्रशेखर आजाद
B) भगत सिंह
C) राजगुरू
D) सुखदेव
Related Questions - 3
निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
कथन (A) : अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।
कारण (R) : यह दरवाजा अकबर ने अपने पुत्र जहाँगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।
कूट :
A) A व R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A व R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।
Related Questions - 4
Related Questions - 5
राज्य पशु प्रजनन नीति के तहत गाय/भैसों के उन्नत प्रजनन को आगामी 25 वर्षो में कितना प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है?
A) 100%
B) 50%
C) 75%
D) 33%