गोविन्द वल्लभपत सागर बाँध किस नदी पर बना है?
A) चम्बल
B) रिहन्द
C) सोन
D) रामगंगा
Answer : B
Description :
गोविन्द वल्लभपंत सागर बाँध रिहन्द नदी पर स्थित है जिसे रिहन्द परियोजना के नाम से भी जाना जाता है। सोनभद्र जिले के पिपरी नामक स्थान पर बने इस परियोजना के तहत् 934 मीटर लम्बा तथा 91 मीटर ऊँचा बाँध बनाया गया है। इस बाँध के नीचे ओबरा में 300 मेगावाट क्षमता का कृत्रिम झील गोविन्द वल्लभपंत सागर का निर्माण किया गया है। इस परियोजना के तहत् 2.5 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की व्यवस्था की गई है। यह उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी परियोजना है।
Related Questions - 1
सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-। (औद्योगिक केन्द्र) | सूची-।। (प्रमुख उद्योग) |
(A) आगरा | I. चमड़े के समान |
(B) कानपुर | II. खेलकूद का सामान |
(C) मेरठ | III. धातु पा6 |
(D) मुरादाबाद | IV. पर्यटन |
कूट: A B C D
A) I, IV, II, III
B) IV, I, II, III
C) IV, III, I, II
D) III, I, IV, II
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश के उच्च न्यायालय में वर्तमान में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या कितनी है?
A) 160
B) 165
C) 170
D) 175
Related Questions - 3
धनवन्तरि चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है?
A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) रायबरेली
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश में प्रतिव्यक्ति आय कितनी हैं?
A) 40565 रु
B) 28169 रु
C) 33269 रु
D) 18954 रु
Related Questions - 5
वित्तीय वर्ष 2014-15 में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत कितनी इकाईयों को वित्त पोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?
A) 4400
B) 4500
C) 4600
D) 4700