Question :

गोविन्द वल्लभपत सागर बाँध किस नदी पर बना है?


A) चम्बल
B) रिहन्द
C) सोन
D) रामगंगा

Answer : B

Description :


गोविन्द वल्लभपंत सागर बाँध रिहन्द नदी पर स्थित है जिसे रिहन्द परियोजना के नाम से भी जाना जाता है। सोनभद्र जिले के पिपरी नामक स्थान पर बने इस परियोजना के तहत् 934 मीटर लम्बा तथा 91 मीटर ऊँचा बाँध बनाया गया है। इस बाँध के नीचे ओबरा में 300 मेगावाट क्षमता का कृत्रिम झील गोविन्द वल्लभपंत सागर का निर्माण किया गया है। इस परियोजना के तहत् 2.5 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की व्यवस्था की गई है। यह उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी परियोजना है।


Related Questions - 1


1909 में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन कहाँ हुआ?


A) आगरा
B) वाराणसी
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित करे-

 

(A) उस्ताद विलायत खाँ (I) सरोद
(B) फिदाहुसैन, नार्सी (II) कत्थक
(C) सितारा देवी (III) हिन्दी रंगमंच
(D) जतिन भट्टाचार्य (IV) सितार

 

कूट: A       B       C     D


A) II I III IV
B) IV I III II
C) III II IV I
D) IV III II I

View Answer

Related Questions - 3


झील प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश की कितनी झीलों को शामिल किया गया है?


A) 03
B) 04
C) 05
D) 06

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में पर्यावरणीय सूचना प्रणाली केन्द्र कब से प्रारंभ हुआ?


A) 2002
B) 2005
C) 2006
D) 2008

View Answer

Related Questions - 5


देश का सबसे लम्बा आंतरिक जलमार्ग कौन सा है?


A) काकी नाडा-मरक्कम
B) कोल्लम-कोट्टापुरम
C) सदिया-धुबरी
D) इलाहाबाद-हल्दिया

View Answer