Question :
A) कौशाम्बी
B) कुशीनगर
C) सारनाथ
D) श्रावस्ती
Answer : D
सहेत-महेत का संबंध किस जनपद से है?
A) कौशाम्बी
B) कुशीनगर
C) सारनाथ
D) श्रावस्ती
Answer : D
Description :
सहेत-महेत का संबंध श्रावस्ती से है। सहेत 32 एकड़ क्षेत्र में विस्तृत है। इस क्षेत्र में जेतवन विहार एवं कई अन्य मंदिर तथा स्तूप स्थित है तथा महेत 400 एकड़ क्षेत्र में विस्तृत प्राचीन नगर का अवशेष जिस पर पक्की व कच्ची कुटी अवस्थित है। सहेत-महेत के अलावा स्वर्णगंध कुटी, आनन्द बोधि वृक्ष, अंगुलिमाल गुफा, थाई-लंकाई-बर्मी-चीनी-कोरियाई मंदिर, विश्व-शांति-घंटा इत्यादि यहाँ के दर्शनीय स्थल हैं।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?
| (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत | (I) 1950 |
| (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत | (II) 1937 |
| (C) संयुक्त प्रांत | (III) 1877 |
| (D) उत्तर प्रदेश | (IV) 1836 |
कूट : A B C D
A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I
Related Questions - 2
ओबरा ताप विद्युत केन्द्र किस देश के सहयोग से स्थापित हुआ था?
A) रुस
B) जापान
C) जर्मनी
D) फ्रांस
Related Questions - 3
1857 की क्रांति के दौरान किसे अवध का नवाब घोषित कर दिया गया?
A) लियाकत अली
B) बिरजिश कादिर
C) बहादुरशाह
D) खान बहादुर खान
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश का प्रथम उर्दू अखबार कहाँ से प्रकाशित किया गया?
A) अलीगढ़
B) लखनऊ
C) आगरा
D) इलाहाबाद