Question :

सहेत-महेत का संबंध किस जनपद से है?


A) कौशाम्बी
B) कुशीनगर
C) सारनाथ
D) श्रावस्ती

Answer : D

Description :


सहेत-महेत का संबंध श्रावस्ती से है। सहेत 32 एकड़ क्षेत्र में विस्तृत है। इस क्षेत्र में जेतवन विहार एवं कई अन्य मंदिर तथा स्तूप स्थित है तथा महेत 400 एकड़ क्षेत्र में विस्तृत प्राचीन नगर का अवशेष जिस पर पक्की व कच्ची कुटी अवस्थित है। सहेत-महेत के अलावा स्वर्णगंध कुटी, आनन्द बोधि वृक्ष, अंगुलिमाल गुफा, थाई-लंकाई-बर्मी-चीनी-कोरियाई मंदिर, विश्व-शांति-घंटा इत्यादि यहाँ के दर्शनीय स्थल हैं।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A) चौ. चरण सिंह  अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  I. सहारनपुर
 (B) भीमराव अम्बेडकर हवाई  अड्डा  II. वाराणसी
 (C) लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  III. लखनऊ
 (D) सरसवा हवाई अड्डा  IV. मेरठ

 

कूट: A B C D


A) IV, III, I, II
B) III, IV, II, I
C) I, II, IV, III
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 2


घाद्य एवं औषधि प्राधिकरण की स्थापना कब की गई?


A) 2007
B) 2008
C) 2009
D) 2010

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन सी नहर अन्तर्राज्यीय नहर है?


A) गंगा नहर
B) यमुना नहर
C) आगरा नहर
D) शारदा नहर

View Answer

Related Questions - 4


आगरा के किले में मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया?


A) हुमायूँ
B) अकबर
C) जहाँगीर
D) शाहजहाँ

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन रेल जंक्शन नहीं है?


A) मुगलसराय
B) फतेहपुर
C) टुंडला
D) औंड़िहार

View Answer