Question :

सहेत-महेत का संबंध किस जनपद से है?


A) कौशाम्बी
B) कुशीनगर
C) सारनाथ
D) श्रावस्ती

Answer : D

Description :


सहेत-महेत का संबंध श्रावस्ती से है। सहेत 32 एकड़ क्षेत्र में विस्तृत है। इस क्षेत्र में जेतवन विहार एवं कई अन्य मंदिर तथा स्तूप स्थित है तथा महेत 400 एकड़ क्षेत्र में विस्तृत प्राचीन नगर का अवशेष जिस पर पक्की व कच्ची कुटी अवस्थित है। सहेत-महेत के अलावा स्वर्णगंध कुटी, आनन्द बोधि वृक्ष, अंगुलिमाल गुफा, थाई-लंकाई-बर्मी-चीनी-कोरियाई मंदिर, विश्व-शांति-घंटा इत्यादि यहाँ के दर्शनीय स्थल हैं।


Related Questions - 1


रानी लक्ष्मीबाई बाँध किस नदी पर बना है?


A) चम्बल
B) सोन
C) बेतवा
D) रामगंगा

View Answer

Related Questions - 2


भूमि सेना योजना को कब पुनः सक्रिय किया गया?


A) 2005
B) 2006
C) 2010
D) 2012

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) कबीर पंथियों का तीर्थ स्थल - मगहर
B) भगवान बुद्ध का निर्वाण स्थल - कुशीनगर
C) हाजी वारिस अली शाह की - देवा शरीफ मजार
D) अठ्ठासी हजार ऋषियों की - संकिसा तपस्थली

View Answer

Related Questions - 4


केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में कितने क्लस्टर को स्वीकृति मिली है?


A) 22
B) 26
C) 27
D) 30

View Answer

Related Questions - 5


किस जनजाति में हिन्दुओं जैसा वर्ण विभाजन है?


A) थारु
B) बुक्सा
C) खरवार
D) बैगा

View Answer