Question :
                              
A) कौशाम्बी
B) कुशीनगर
C) सारनाथ
D) श्रावस्ती
                                                              
Answer : D
                            
                        सहेत-महेत का संबंध किस जनपद से है?
A) कौशाम्बी
B) कुशीनगर
C) सारनाथ
D) श्रावस्ती
Answer : D
Description :
सहेत-महेत का संबंध श्रावस्ती से है। सहेत 32 एकड़ क्षेत्र में विस्तृत है। इस क्षेत्र में जेतवन विहार एवं कई अन्य मंदिर तथा स्तूप स्थित है तथा महेत 400 एकड़ क्षेत्र में विस्तृत प्राचीन नगर का अवशेष जिस पर पक्की व कच्ची कुटी अवस्थित है। सहेत-महेत के अलावा स्वर्णगंध कुटी, आनन्द बोधि वृक्ष, अंगुलिमाल गुफा, थाई-लंकाई-बर्मी-चीनी-कोरियाई मंदिर, विश्व-शांति-घंटा इत्यादि यहाँ के दर्शनीय स्थल हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में कौन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं थे?
A) गोविंद वल्लभ पंत
B) हेमवती नंदन बहुगुणा
C) कृष्ण चंद्र पंत
D) नारायण दत्त तिवारी
Related Questions - 2
सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-
कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।
कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।
कूट :
A) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।
Related Questions - 3
स्वतंत्रता के पश्चात् उत्तर प्रदेश का प्रथम विधानसभा अध्यक्ष कौन बना?
A) जी.वी.मावलंकर
B) पुरुषोत्तमदास टंडन
C) जयप्रकाश नारायण
D) शास्त्री जी
 
    