Question :

RIDF योजना कब से चलायी जा रही है?


A) 1995-96
B) 1996-97
C) 1997-98
D) 1999-2000

Answer : B

Description :


गाँवों को पक्की सड़कों से जोड़ने संबंधी RIDF योजना नाबार्ड की सहायता से 1996-97 से चलाई जा रही है। इसमें लागत का 90% नाबार्ड द्वारा ऋण के रुप में एवं 10% राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है।


Related Questions - 1


सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।

कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।

 

कूट :


A) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) नोएडा
B) गाजियाबाद
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 3


अनौपचारिक शिक्षा योजना कब से चलायी जा रही है?


A) 1972
B) 1974
C) 1975
D) 1978

View Answer

Related Questions - 4


मुगलकाल में दहसाला बन्दोबस्त को किसने लागू किया?


A) बीरबल
B) राजा टोडरमल
C) अबुल फजल
D) शेख मीर

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत कुल प्रस्तावित व्यय का कितना प्रतिशत भाग सामाजिक क्षेत्र के विकास पर खर्च करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?


A) 40%
B) 40.7%
C) 45.5%
D) 35.6%

View Answer