Question :

RIDF योजना कब से चलायी जा रही है?


A) 1995-96
B) 1996-97
C) 1997-98
D) 1999-2000

Answer : B

Description :


गाँवों को पक्की सड़कों से जोड़ने संबंधी RIDF योजना नाबार्ड की सहायता से 1996-97 से चलाई जा रही है। इसमें लागत का 90% नाबार्ड द्वारा ऋण के रुप में एवं 10% राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है।


Related Questions - 1


कथन

 

A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।

B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।

D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।

 

कूटः


A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स निगम लिमिटेड कहाँ है?


A) लखनऊ
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में सिचाई के मुख्य साधन हैं-

 

A. नहरें

B. नलकूप

C. तालाब और कुएँ

D.   अन्य साधन

 

उनके महत्व के आधार पर उनका सही अवरोही क्रम है-


A) a, b, c, d
B) b, a, c, d
C) b, d, a, c
D) a, d, b, c

View Answer

Related Questions - 4


जनशक्ति नियोजन प्रभाग की स्थापना कब की गई थी?


A) 1971
B) 1972
C) 1973
D) 1974

View Answer

Related Questions - 5


'बनारस अखबार’ के सम्पादक कौन थे?


A) शिवनारायण
B) शिवप्रसाद सितारे हिंद
C) मुंशीलाल सदासुखलाल
D) गोविन्द रघुनाथ थत्ते

View Answer