Question :

सोगाई पम्प नहर की निर्माण परियोजन किस जनपद में हैं?


A) वाराणसी
B) चंदौली
C) गाजीपुर
D) मिर्जापुर

Answer : B

Description :


जनपद चंदौली स्थित सोगाई पम्प नहर की निर्माण परियोजना (नाबार्ड पोषित) की लागत 419.17 लाख रु है, इस परियोजना के पूर्ण पर 0.272 हजार हेक्टेयर का सिंचन क्षमता का सृजन होगा। वित्तीय वर्ष 2014-15 में उक्त परियोजना को पूर्ण करने हेतु 21.13 लाख का आय व्यस्क प्रावधान है।


Related Questions - 1


नीचे चार ऊर्जा फसलों के नाम दिए गए हैं। इनमें से किस एक की खेती ऐथनॉल के लिए की जा सकती है?


A) जटरोफा
B) मक्का
C) पैंगिमया
D) सूरजमुखी

View Answer

Related Questions - 2


अकबरपुर शहर किस नदी के किनारे अवस्थित है?


A) तमसा
B) सरयू
C) घाघरा
D) केन

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में बंगाल की खाड़ी वाले मानसून को किस नाम से जानते हैं?


A) पूर्वा मानसून
B) पछुआ मानसून
C) दक्षिणी पश्चिमी मानसून
D) उत्तरी-पूर्वी मानसून

View Answer

Related Questions - 4


अर्जुन बाँध नहर से लाभान्वित जिला है?


A) एटा
B) इटावा
C) गोरखपुर
D) हमीरपुर

View Answer

Related Questions - 5


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) पशु मेला  (I) इलाहाबाद
 (B) ध्रुवपद मेला  (II) आजमगढ़
 (C) गोविन्द साहब मेला  (C) गोविन्द साहब मेला
 (D) माघ मेला  (IV) वाराणसी

 

कूट:- A     B     C   D


A) III IV II I
B) II IV III I
C) III I IV II
D) I III II IV

View Answer