Question :

सोगाई पम्प नहर की निर्माण परियोजन किस जनपद में हैं?


A) वाराणसी
B) चंदौली
C) गाजीपुर
D) मिर्जापुर

Answer : B

Description :


जनपद चंदौली स्थित सोगाई पम्प नहर की निर्माण परियोजना (नाबार्ड पोषित) की लागत 419.17 लाख रु है, इस परियोजना के पूर्ण पर 0.272 हजार हेक्टेयर का सिंचन क्षमता का सृजन होगा। वित्तीय वर्ष 2014-15 में उक्त परियोजना को पूर्ण करने हेतु 21.13 लाख का आय व्यस्क प्रावधान है।


Related Questions - 1


यूटीलिटी सर्विसेज मानचित्रीकरण के तहत किस जनपद का चयन किया गया है?


A) जालौन
B) ललितपुर
C) महोबा
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(संस्थान)

सूची-।।

(स्थल)

 A. नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट  ।. लखनऊ
 B. सेंट्रल मैंगो रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।. बरेली
 C. इंडियन वैजीटेबल रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।।. कानपुर
 D. इंडियन वैटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट  IV. वाराणसी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, III, I
C) III, I, IV, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस फसल के उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा उत्पादक है?


A) आलू
B) चावल
C) जौ
D) मक्का

View Answer

Related Questions - 4


1936 ई. में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?


A) मेरठ
B) उन्नाव
C) कानपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 5


ताजमहल का निर्माण किसने करवाया?


A) जहाँगीर
B) शाहजहाँ
C) औरंगजेब
D) शेरशाह सूरी

View Answer