Question :

1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत का प्रधानमंत्री कौन बना?


A) गोविन्द वल्लभ पंत
B) सरोजनी नायडु
C) सुचेता कृपलानी
D) टी.बी. सप्रु

Answer : A

Description :


कांग्रेस ने संयुक्त प्रांत में अकेले ही सरकार बनायी। इस सरकार में प्रधानमंत्री गोविन्द वल्लभ पंत के साथ रफी अहमद किदवई, कैलाश नाथ काटजू, श्रीमति विजयलक्ष्मी पंडित, प्यारेलाल शर्मा तथा मोहम्मद इब्राहिम शामिल थे।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति?


A) संथाल
B) सहरिया
C) थारु
D) बुक्सा

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिये गए कूट से अपना उत्तर चुनिए-

 

(a) प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय व प्रति व्यक्ति राज्य आय में अंतर निरंतर बढ़ रहा है।
(b) सम्पूर्ण देश की तुलना में कुल कर्मियों में कृषकों का प्रतिशत उत्तर प्रदेश में अधिक है।
(c)  सम्पूर्ण देश की तुलना में प्रति लाख जनसंख्या पर पंजीकृत कारखानों की संख्या उत्तर प्रदेश में अधिक है।


A) केवल c सही है।
B) b एवं c सही है।
C) a एवं b सही है।
D) केवल a सही है।

View Answer

Related Questions - 3


रिहन्द जल विद्युत परियोजना कहाँ पर है?


A) कानपुर
B) झाँसी
C) सोनभद्र
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 4


जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) अयोध्या
D) कौशाम्बी

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में कब से द्विसदनीय विधानमंडल है?


A) 1935
B) 1936
C) 1937
D) 1938

View Answer