इन्सेफेलाइटिस रिसर्च सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कहाँ स्थापित किया गया है?
A) वाराणसी
B) लखनऊ
C) कानपुर
D) इलाहाबाद
Answer : B
Description :
इन्सेफेलाइटिस रिसर्च सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्व जापानी इन्सेफेलाइटिस का बच्चों के ऊपर भयंकर प्रकोप और बढ़ती मृत्यु दर को ध्यान में रखते हुए संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में स्थापित किया गया।
Related Questions - 1
गंगा एक्सप्रेस-वे योजना में कौन सा जनपद शामिल नहीं है?
A) उन्नाव
B) कानपुर
C) कन्नौज
D) रायबरेली
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिये गए कूट से अपना उत्तर चुनिए-
(a) प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय व प्रति व्यक्ति राज्य आय में अंतर निरंतर बढ़ रहा है।
(b) सम्पूर्ण देश की तुलना में कुल कर्मियों में कृषकों का प्रतिशत उत्तर प्रदेश में अधिक है।
(c) सम्पूर्ण देश की तुलना में प्रति लाख जनसंख्या पर पंजीकृत कारखानों की संख्या उत्तर प्रदेश में अधिक है।
A) केवल c सही है।
B) b एवं c सही है।
C) a एवं b सही है।
D) केवल a सही है।
Related Questions - 3
सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-
सूची-। | सूची-।। |
(A) बमरौली | I. गाजियाबाद |
(B) चकेरी | II. रायबरेली |
(C) हिंडन | III. कानपुर |
(D) फुर्सतगंज | IV. इलाहाबाद |
कूट: A B C D
A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i
Related Questions - 4
प्रसिद्ध इतिहासकार जियाउद्दीन बरनी का जन्म किस जनपद में हुआ था?
A) बुलंदशहर
B) कानपुर
C) आगरा
D) इलाहाबाद