Question :

सर्वशिक्षा अभियान का व्यय केन्द्र व राज्य सरकार किस अनुपात में वहन करती है?


A) 75 : 25
B) 60 : 40
C) 65 : 35
D) 90 : 10

Answer : C

Description :


सर्वशिक्षा अभियान का संचालन वर्ष 2001-02 से किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य सभी को शिक्षा और सभी को ज्ञान है। इसमें जीवनोपयोगी गुणवत्तापरक प्रारम्भिक शिक्षा व शत प्रतिशत ठहराव पर विशेष बल दिया जा रहा है। इसमें केन्द्र व राज्य सरकार की 65:35 प्रतिशत की भागीदारी है।


Related Questions - 1


राज्य का कौन सा जिला पानोत्पादन के लिए विशेष रुप से जाना जाता है?


A) ललितपुर
B) महोबा
C) कानपुर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


किस मुगल बादशाह ने चुनार पर अधिकार कर लिया?


A) बाबर
B) अकबर
C) शेरशाह
D) हुमायूँ

View Answer

Related Questions - 3


सूची । को सूची II से सुमेलित करते सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

सूची। सूची II
 A. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय  i. वाराणसी
 B. केन्द्रीय उच्च तिब्बती संस्थान  ii. झांसी
 C. डॉ. राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय  iii. लखनऊ
 D. मैथिली शरण गुप्त विश्वविद्यालय.  iv. कानपुर

 

कूट: A    B   C   D


A) iv iii ii i
B) iv i iii ii
C) iii i ii iv
D) i ii iii iv

View Answer

Related Questions - 4


जेतवन विहार को किसने बौद्ध धर्म को दान में दिया था?


A) अनाथ पिण्डक
B) मोग्लीपुत्त
C) सुधर्मन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


फुल्हर झील भारत के किस राज्य में स्थित है?


A) मध्य प्रदेश
B) उत्तराखण्ड
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार

View Answer