Question :

सर्वशिक्षा अभियान का व्यय केन्द्र व राज्य सरकार किस अनुपात में वहन करती है?


A) 75 : 25
B) 60 : 40
C) 65 : 35
D) 90 : 10

Answer : C

Description :


सर्वशिक्षा अभियान का संचालन वर्ष 2001-02 से किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य सभी को शिक्षा और सभी को ज्ञान है। इसमें जीवनोपयोगी गुणवत्तापरक प्रारम्भिक शिक्षा व शत प्रतिशत ठहराव पर विशेष बल दिया जा रहा है। इसमें केन्द्र व राज्य सरकार की 65:35 प्रतिशत की भागीदारी है।


Related Questions - 1


भारत में निम्नलिखित में से कौन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत सर्वाधिक संभाव्यता वाला है?


A) सौर शक्ति
B) जैवपुंज शक्ति
C) लघु जल विद्युत शक्ति
D) अपशिष्ट से अर्जित

View Answer

Related Questions - 2


गाजियाबाद शहर को किसने बसाया-


A) गाजी-उद्दीन
B) मसुद गाजी
C) मसुद शाह
D) सैय्यद खाँ

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के कितने जिले बिहार के साथ सीमावर्ती हैं?


A) 5
B) 7
C) 9
D) 11

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. जालौन  i. अकबरपुर
 B. कानपुर देहात  ii. भदोही
 C. संत रविदास नगर  iii. पडरौना
 D. कुशीनगर  iv. उरई

 

कूटः A B C D


A) iv i ii iii
B) iv iii ii i
C) i ii iv iii
D) ii i iv iii

View Answer

Related Questions - 5


ऋषभदेव की पुत्री का उत्कीर्णित लेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?


A) मेरठ
B) देवगढ़
C) वाराणसी
D) दिल्ली

View Answer