Question :

सर्वशिक्षा अभियान का व्यय केन्द्र व राज्य सरकार किस अनुपात में वहन करती है?


A) 75 : 25
B) 60 : 40
C) 65 : 35
D) 90 : 10

Answer : C

Description :


सर्वशिक्षा अभियान का संचालन वर्ष 2001-02 से किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य सभी को शिक्षा और सभी को ज्ञान है। इसमें जीवनोपयोगी गुणवत्तापरक प्रारम्भिक शिक्षा व शत प्रतिशत ठहराव पर विशेष बल दिया जा रहा है। इसमें केन्द्र व राज्य सरकार की 65:35 प्रतिशत की भागीदारी है।


Related Questions - 1


लखनऊ का प्राचीन नाम क्या था?


A) लक्ष्मणपुरी
B) लखनपुरी
C) लखनबाग
D) हजरतगंज

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश विधान परिषद् का गठन कब किया गया?


A) 1920
B) 1921
C) 1924
D) 1928

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : एल्युमिनियम हरी धातु है।

 

कारण (R) : वह लकड़ी का स्थान लेकर वनों को बचाती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A गलत है, परंतु R सही है।
D) A सही है, परंतु R गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


अतरंजीखेड़ा वर्तमान में उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) इटावा
B) एटा
C) बलिया
D) महोबा

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश भूमि विकास एवं जल संसाधन विकास प्रशिक्षण संस्थान कहाँ है?


A) कानपुर
B) मेरठ
C) सीतापुर
D) लखनऊ

View Answer