उत्तरी पांचाल की राजधानी अहिच्छत्र का संबंध किस जनपद से है?
A) श्रावस्ती
B) बरेली
C) कन्नौज
D) फर्रुखाबाद
Answer : B
Description :
अहिच्छत्र की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित रामनगर से की गई है। यहाँ से मृदभाण्ड संस्कृति से लेकर गुप्तोत्तर युग साक्ष्य प्राप्त हुए है|महाजनपद काल में यह भू-भाग उत्तरी पांचाल की राजधानी थी। अशोक ने यहाँ पर एक स्तूप का निर्माण करवाया था।
Related Questions - 1
भारत में ऊर्जा उतपादन में सर्वोधिक अंश निम्नलिखित का है?
A) अणु ऊर्जा
B) जल ऊर्जा
C) ऊष्मीय ऊर्जा
D) तीनों का अंश बराबर है
Related Questions - 2
श्रृंगी ऋषि को मंदिर किस जनपद में अवस्थित है?
A) कन्नौज
B) बरेली
C) फर्रुखाबाद
D) शाहजहाँपुर
Related Questions - 3
निम्न में से कौन सी उत्तर प्रदेश की पेयजल परियोजना है?
A) शारदा सहायक नहर परियोजना
B) ज्ञानपुर पम्प नहर परियोजना
C) गोकुल बैराज परियोजना
D) पथरई बांध
Related Questions - 4
निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए-
कथन (A) : उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर स्थिर तरीके से बढ़ती रही है।
कारण (R) : महिलाओं में साक्षरता दर की वृद्धि पुरुषों में वृद्धि दर के अनुरुप समगति नहीं रही है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूटः
A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।
Related Questions - 5
हर्षर्वधन का ताम्रपत्र लेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?
A) बाँस खेड़ा
B) कन्नौज
C) प्रयाग
D) थानेश्वर