Question :

उत्तरी पांचाल की राजधानी अहिच्छत्र का संबंध किस जनपद से है?


A) श्रावस्ती
B) बरेली
C) कन्नौज
D) फर्रुखाबाद

Answer : B

Description :


अहिच्छत्र की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित रामनगर से की गई है। यहाँ से मृदभाण्ड संस्कृति से लेकर गुप्तोत्तर युग साक्ष्य प्राप्त हुए है|महाजनपद काल में यह भू-भाग उत्तरी पांचाल की राजधानी थी। अशोक ने यहाँ पर एक स्तूप का निर्माण करवाया था। 


Related Questions - 1


भारत में ऊर्जा उतपादन में सर्वोधिक अंश निम्नलिखित का है?


A) अणु ऊर्जा
B) जल ऊर्जा
C) ऊष्मीय ऊर्जा
D) तीनों का अंश बराबर है

View Answer

Related Questions - 2


श्रृंगी ऋषि को मंदिर किस जनपद में अवस्थित है?


A) कन्नौज
B) बरेली
C) फर्रुखाबाद
D) शाहजहाँपुर

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन सी उत्तर प्रदेश की पेयजल परियोजना है?


A) शारदा सहायक नहर परियोजना
B) ज्ञानपुर पम्प नहर परियोजना
C) गोकुल बैराज परियोजना
D) पथरई बांध

View Answer

Related Questions - 4


निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर स्थिर तरीके से बढ़ती रही है।

कारण (R) : महिलाओं में साक्षरता दर की वृद्धि पुरुषों में वृद्धि दर के अनुरुप समगति नहीं रही है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 5


हर्षर्वधन का ताम्रपत्र लेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?


A) बाँस खेड़ा
B) कन्नौज
C) प्रयाग
D) थानेश्वर

View Answer