Question :

उत्तरी पांचाल की राजधानी अहिच्छत्र का संबंध किस जनपद से है?


A) श्रावस्ती
B) बरेली
C) कन्नौज
D) फर्रुखाबाद

Answer : B

Description :


अहिच्छत्र की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित रामनगर से की गई है। यहाँ से मृदभाण्ड संस्कृति से लेकर गुप्तोत्तर युग साक्ष्य प्राप्त हुए है|महाजनपद काल में यह भू-भाग उत्तरी पांचाल की राजधानी थी। अशोक ने यहाँ पर एक स्तूप का निर्माण करवाया था। 


Related Questions - 1


अति लोकप्रिय धार्मिक पत्रिका 'कल्याण प्रकाशित होती है?


A) मथुरा से
B) ऋषिकेश से
C) गोरखपुर से
D) वाराणसी से

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित करे-

 

(A) उस्ताद विलायत खाँ (I) सरोद
(B) फिदाहुसैन, नार्सी (II) कत्थक
(C) सितारा देवी (III) हिन्दी रंगमंच
(D) जतिन भट्टाचार्य (IV) सितार

 

कूट: A       B       C     D


A) II I III IV
B) IV I III II
C) III II IV I
D) IV III II I

View Answer

Related Questions - 3


विकास अन्वेषण एवं प्रयोग प्रभाग की स्थापना कब की गई?


A) 1952
B) 1953
C) 1954
D) 1955

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. मक्का  I. छठवाँ
 B. आम  II. तृतीय
 C. सब्जियाँ    द्वितीय
 D. फल IV. प्रथम

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) III, IV, II, I
C) II, III, IV, I
D) IV, I, II, III

View Answer

Related Questions - 5


यूटीलिटी सर्विसेज मानचित्रीकरण के तहत किस जनपद का चयन किया गया है?


A) जालौन
B) ललितपुर
C) महोबा
D) झाँसी

View Answer