Question :
A) श्रावस्ती
B) बरेली
C) कन्नौज
D) फर्रुखाबाद
Answer : B
उत्तरी पांचाल की राजधानी अहिच्छत्र का संबंध किस जनपद से है?
A) श्रावस्ती
B) बरेली
C) कन्नौज
D) फर्रुखाबाद
Answer : B
Description :
अहिच्छत्र की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित रामनगर से की गई है। यहाँ से मृदभाण्ड संस्कृति से लेकर गुप्तोत्तर युग साक्ष्य प्राप्त हुए है|महाजनपद काल में यह भू-भाग उत्तरी पांचाल की राजधानी थी। अशोक ने यहाँ पर एक स्तूप का निर्माण करवाया था।
Related Questions - 1
कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।
कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूटः
A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।
Related Questions - 2
जैव प्रौद्योगिकी पार्क की स्थापना कहाँ की गई है?
A) गाजियाबाद
B) नोएडा
C) लखनऊ
D) कानपुर
Related Questions - 3
त्रिस्तरीय व्यवस्था में द्वितीय स्तर पर कौन-सा होता है?
A) ग्राम सभा
B) BDO
C) क्षेत्र पंचायत
D) जिलापरिषद्
Related Questions - 4
भारत में निम्नलिखित में से कौन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत सर्वाधिक संभाव्यता वाला है?
A) सौर शक्ति
B) जैवपुंज शक्ति
C) लघु जल विद्युत शक्ति
D) अपशिष्ट से अर्जित
Related Questions - 5
सूची-I व सूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-
| सूची-I | सूची-॥ |
| (A) पिशाचमोचन | (I) मेरठ |
| (B) रंगमहल | (II) अयोध्या |
| (C) आलमगीरपुर | (III) वाराणसी |
| (D) हनुमानगढ़ी | (IV) कालपी |
कूट : A B C D
A) I, II, IV, III
B) II, IV, I, III
C) IV, III, I, II
D) III, IV, I, II