Question :

उत्तरी पांचाल की राजधानी अहिच्छत्र का संबंध किस जनपद से है?


A) श्रावस्ती
B) बरेली
C) कन्नौज
D) फर्रुखाबाद

Answer : B

Description :


अहिच्छत्र की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित रामनगर से की गई है। यहाँ से मृदभाण्ड संस्कृति से लेकर गुप्तोत्तर युग साक्ष्य प्राप्त हुए है|महाजनपद काल में यह भू-भाग उत्तरी पांचाल की राजधानी थी। अशोक ने यहाँ पर एक स्तूप का निर्माण करवाया था। 


Related Questions - 1


शेख फैजी किसके दरबार में रहता था?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) शेरशाह

View Answer

Related Questions - 2


चावल की खेती के लिए आदर्श जलवायु परिस्थितियाँ है?


A) 100 सेमी. से ऊपर वर्षा और 25°C से ऊपर ताप
B) फसल की पूरी अवधि के लिए ठंडी और नम जलवायु
C) 100 सेमी. से कम वर्षा 25°C से कम ताप
D) पूरी फसल अवधि में कुछ गरम और शुष्क जलवायु

View Answer

Related Questions - 3


चम्बल नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?


A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) बिहार
D) उत्तराखण्ड

View Answer

Related Questions - 4


बाण सागर बाँध एवं नहर प्रणाली किस नदी पर अवस्थित है?


A) बेतवा नदी
B) रामगंगा
C) चम्बल
D) सोन

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में दीवनी के मामले में सबसे नीचे का न्यायालय किस का न्यायालय होता है।


A) तहसीलदार
B) मुंसिफ
C) जिलाधिकारी
D) जिला जज

View Answer