Question :

निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?


A) वृंदावन मंदिर - मथुरा
B) जे.के. मंदिर - लखनऊ
C) विश्वनाथ मंदिर - वाराणसी
D) देवी पाटन मंदिर - तुलसीपुर

Answer : B

Description :


वृंदावन मथुरा जनपद में स्थित है यहाँ करीब 4 हजार मंदिर, घाट और सरोवर है। गोविन्द देव मंदिर बड़ा भव्य और सुंदर है। जे.के. मंदिर लखनऊ में नहीं अपितु कानपुर में है। विश्वनाथ मंदिर वाराणसी का सर्वप्रमुख एवं प्रसिद्ध मंदिर है तथा देवी पाटन में पाटेश्वरी देवी का मंदिर है जो तुलसीपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के किन जिले में एस्बेस्टस पाया जाता है?


A) इलाहाबाद
B) गोरखपुर
C) मिर्जापुर
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 2


चंदौली पहले किस जनपद का भाग था?


A) वाराणसी
B) गाजीपुर
C) मिर्जापुर
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 3


देश में सर्वाधिक अनुसूचित जाति की जनसंख्या किस राज्य में है?


A) मध्य प्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) झारखण्ड
D) महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 4


शारदा सहायक समादेश विकास परियोजना के मुख्य लक्ष्य निम्नलिखित में से क्या हैं? लक्ष्यों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

।. कृषि उत्पादन बढ़ाना

।।. बहु-फसली खेती द्वारा भूमि उपयोग के प्रारुप को बदलना

।।।. भू-प्रबंधन सुधार

 

कूटः


A) केवल ।
B) केवल । और ।।
C) केवल ।। और ।।।
D) सभी

View Answer

Related Questions - 5


गाँधीवादी या छायावाद युग की कालावधि है?


A) 1868-1915
B) 1915-1948
C) 1945-2000
D) 1920-1947

View Answer