Question :

भारतीय संगीत का जनक किस वेद को माना जाता है?


A) ऋग्वेद
B) सामवेद
C) यजुर्वेद
D) अथर्ववेद

Answer : B

Description :


साम का अर्थ गायन होता है अतः भारतीय संगीत का जनक सामवेद को माना जाता है तथा इसका उच्चारण करने वाले पुरोहित को उद्गाता कहा जाता है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का पहला टाइगर रिजर्व कहाँ बनाया गया?


A) चन्द्रप्रभा
B) दुधवा
C) बिजनौर
D) हस्तिनापुर

View Answer

Related Questions - 2


ऊष्ण कटिबंधीय झाड़ियाँ राज्य के किस क्षेत्र में पायी जाती है?


A) पूर्वी क्षेत्र
B) पश्चिमी क्षेत्र
C) मध्य क्षेत्र
D) दक्षिणी क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के किन-किन स्थानों पर स्वंतत्रता से पूर्व 3 बार कांग्रेस अधिवेशन हुए थे?


A) इलाहाबाद
B) लखनऊ
C) 1 और 2 दोनों
D) कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश हैं?


A) ए.बी.हेगड़े
B) गोविन्द माथुर
C) ए.आर.किदवई
D) कृष्ण चंद पंत

View Answer

Related Questions - 5


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची I सूची ॥
 (A) कौशाम्बी  (1) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (2) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (3) रामभरत स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (4) सहेत-महेत

 

कूट  :  A  B  C  D


A) II, I, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer