Question :

किस स्थान पर अवस्थित महाविद्यालय में ह्वेनसांग ने अध्ययन-अध्यापन किया था?


A) वाराणसी
B) कन्नौज
C) पाटलिपुत्र
D) इलाहाबाद

Answer : B

Description :


कन्नौज के बौद्ध महाविद्यालय में चीनी यात्री ह्वेनसांग ने अध्ययन-अध्यापन किया था। राजशेखर, भवभूति, बाण कन्नौज से सम्बद्ध रहे थे। ह्वेनसांग के अनुसार कन्नौज में अशोक ने स्तूप निर्मित कराया था।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश राज्य का कौन सा शहर “उत्कृष्ट शहर” योजना के अन्तर्गत शामिल है?


A) कानपुर
B) मुरादाबाद
C) अलीगढ़
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 2


खजुराहो के मंदिरों का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था?


A) चंदेल
B) राष्ट्रकूट
C) गुप्त
D) चोल

View Answer

Related Questions - 3


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) झाँसी  (I) मौलवी अहमदशाह
 (B) लखनऊ  (II) अजीमुल्लाह खाँ
 (C) कानपुर  (III) बेगम हजरत महल
 (D) फैजाबाद  (IV) रानी लक्ष्मीबाई

 

कूट  :  A  B  C  D


A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में किस पंचवर्षीय योजना में कृषि विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई?


A) 9वीं
B) 10वीं
C) 11वीं
D) 12वीं

View Answer

Related Questions - 5


अकबरपुर शहर किस नदी के किनारे अवस्थित है?


A) तमसा
B) सरयू
C) घाघरा
D) केन

View Answer