Question :

मुगलकाल में संगीत का सबसे बड़ा केन्द्र था?


A) वाराणसी
B) आगरा
C) लखनऊ
D) गाजीपुर

Answer : B

Description :


मुगल काल में आगरा घराना संगीत का सबसे बड़ा केन्द्र था। इस घराने का सूत्रपात कर्ता श्यामरंग और सरसरंग को माना जाता है जबकि कुछ लोग इस घराने की उत्पत्ति अलखदास-मलूकदास से हुई मानते हैं।


Related Questions - 1


प्रयाग प्रशस्ति का लेखक कौन था?


A) समुद्रगुप्त
B) बाणभट्ट
C) अमीरखुसरो
D) हरिषेण

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में सेंटर फॉर ई-गवर्नेस कहाँ है?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) नोएडा
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 3


सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

View Answer

Related Questions - 4


आगरा नगर की स्थापना किसने की?


A) इब्राहिम लोदी
B) फिरोजशाह तुगलक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) सिकंदर लोदी

View Answer

Related Questions - 5


इंदिरा गाँधी नक्षत्रशाला कहाँ है?


A) गोरखपुर
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) लखनऊ

View Answer