Question :

आगरा में जहाँगीरी महल का निर्माण किसने करवाया?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

Answer : A

Description :


अकबर द्वारा अपनी राजधानी आगरा में जहाँगीरी महल का निर्माण करवाया गया। इसे ग्वालियर के मानसिंह महल नकल कर बनाया गया है इसलिए इसमें हिंदू-इस्लामी परम्पराओं का समावेश मिलता है।


Related Questions - 1


पांचाल महाजनपद की राजधानी काम्पिल्य का सम्बंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है?


A) बरेली
B) फर्रुखाबाद
C) एटा
D) बदायूँ

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : एल्युमिनियम हरी धातु है।

 

कारण (R) : वह लकड़ी का स्थान लेकर वनों को बचाती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A गलत है, परंतु R सही है।
D) A सही है, परंतु R गलत है।

View Answer

Related Questions - 3


किस जनजाति की वाणी में कर्कशता अधिक होती है?


A) खरवार
B) थारु
C) बुक्सा
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 4


भारत-भारती सम्मान उत्तर प्रदेश की किस संस्था द्वारा दिया जाता है?


A) उर्दू संस्थान
B) संस्कृत संस्थान
C) हिंदी संस्थान
D) हिन्दुस्तानी एकेडमी

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय चम्बल वन्य विहार परियोजना में कितने राज्य शामिल हैं?


A) 02
B) 03
C) 04
D) 05

View Answer